*"जीवन में सफल होने के लिए दो बातें अति आवश्यक हैं---*
*"अवसर" को पहचानना, और समय पर उचित निर्णय करना,*
*सामान्यतः हम उचित अवसर को देख नही पाते, और उचित अवसर मिलने पर निर्णय लेने में इतना अधिक विलम्ब करते हैं,? कि अवसर हाथ से निकल जाता है,*
*स्मरण रहे .. उचित अवसर जीवन में बार बार आहट नही देते...*
*यदि आप अपनी गलतियोँ से सबक लेते है तो गलतियां आपके लिए सफलता की सीढ़ी है,*
*लोभ करना है तो,?*
*ईश्वर के "नामजप" का लोभ करो. क्रोध करना है तो,? "अनितीपूर्ण" कार्यो के प्रति क्रोध करो.*
*घृणा करनी है तो,?* *"दुष्कर्मों" से घृणा करो.*
*"प्रेम" और "भक्तिभाव" समर्पण करना है तो "ईश्वर" के प्रति करो....*