रिलायंस जियो अपने गीगाटीवी को 15 अगस्त से पूरे देश में शुरू करने जा रही है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी तरह का कोई शुल्क ग्राहकों को नहीं देना पड़ेगा। कंपनी की यह एक तरह से फाइबर ब्रॉडबैंड आधारित डीटीएच सेवा होगी, जिसमें किसी तरह की छतरी नहीं लगानी पड़ेगी।
फोन के तार से ही लोगों को एचडी क्वालिटी में 600 से अधिक चैनल्स देखने को मिलेंगे। इन चैनल्स को देखने के लिए आपको रिलांयस द्वारा उपलब्ध कराए गए सेट टॉप बॉक्स से जोड़कर के उठाया जा सकेगा।
इस तरह से होगा रजिस्ट्रेशन
कंपनी ने कहा है कि 15 अगस्त से इस नई सेवा के लिए ग्राहकों को माईजियो एप या फिर जियो.कॉम पर जाकर के रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन फिलहाल 1100 शहरों के लिए होगा। इसमें भी जिस शहर से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे, वहां पर पहले कनेक्शन दिया जाएगा।
500 रुपये से शुरू होगा प्लान
कंपनी ग्राहकों के लिए 5 प्लान लांच करने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत 500 रुपये और अधिकतम 1500 रुपये होगी। सभी प्लान में डीटीएच कनेक्शन के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। हालांकि चैनल्स की संख्या में कमी या फिर बढ़ोतरी हो सकती है।
500 रुपये वाले प्लान में लोगों को हर महीने 300 जीबी डाटा व 50 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
750 का प्लान
इसके बाद 750 रुपये का प्लान होगा, जिसमें लोगों को 450 जीबी का डाटा मिलेगा। इसमें भी स्पीड 50 एमबीपीएस की मिलेगी।
999 का प्लान
999 रुपये के मासिक प्लान में लोगों को 600 जीबी डाटा और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
1299 का प्लान
1299 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 750 जीबी डाटा और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। सभी प्लान में ग्राहकों को डीटीएच और लैंडलाइन फोन की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जाएगी।
1500 रुपये प्लान
1500 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 900जीबी डाटा और 150 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
अन्य कंपनियों पर पड़ेगा असर
अभी टाटा स्काई डीटीएच कंपनियों में मार्केट शेयर के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी है। अगर आप टाटा स्काई के ग्राहक हैं और सभी चैनल्स (एचडी सहित) देखना चाहते हैं तो महीने में कम से कम 800 रुपये जाते हैं।
अमूमन बाजार में मौजूद अन्य डीटीएच कंपनियां जैसे कि एयरटेल, डिश टीवी, वीडियोकॉन डी2एच, रिलायंस बिग टीवी और सन डायरेक्ट के प्लान भी कुछ इसी तरह के हैं। ऐसे में इन कंपनियों को प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अपने प्लान और रेट में बदलाव करना पड़ेगा, ताकि बाजार में प्रतिस्पर्धा बनी रहे।
रिलायंस जियो अपने गीगाटीवी को 15 अगस्त से पूरे देश में शुरू करने जा रही है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी तरह का कोई शुल्क ग्राहकों को नहीं देना पड़ेगा। कंपनी की यह एक तरह से फाइबर ब्रॉडबैंड आधारित डीटीएच सेवा होगी, जिसमें किसी तरह की छतरी नहीं लगानी पड़ेगी।
फोन के तार से ही लोगों को एचडी क्वालिटी में 600 से अधिक चैनल्स देखने को मिलेंगे। इन चैनल्स को देखने के लिए आपको रिलांयस द्वारा उपलब्ध कराए गए सेट टॉप बॉक्स से जोड़कर के उठाया जा सकेगा।
इस तरह से होगा रजिस्ट्रेशन
कंपनी ने कहा है कि 15 अगस्त से इस नई सेवा के लिए ग्राहकों को माईजियो एप या फिर जियो.कॉम पर जाकर के रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन फिलहाल 1100 शहरों के लिए होगा। इसमें भी जिस शहर से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे, वहां पर पहले कनेक्शन दिया जाएगा।
500 रुपये से शुरू होगा प्लान
कंपनी ग्राहकों के लिए 5 प्लान लांच करने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत 500 रुपये और अधिकतम 1500 रुपये होगी। सभी प्लान में डीटीएच कनेक्शन के लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। हालांकि चैनल्स की संख्या में कमी या फिर बढ़ोतरी हो सकती है।
500 रुपये का प्लान
500 रुपये वाले प्लान में लोगों को हर महीने 300 जीबी डाटा व 50 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
750 का प्लान
इसके बाद 750 रुपये का प्लान होगा, जिसमें लोगों को 450 जीबी का डाटा मिलेगा। इसमें भी स्पीड 50 एमबीपीएस की मिलेगी।
999 का प्लान
999 रुपये के मासिक प्लान में लोगों को 600 जीबी डाटा और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
1299 का प्लान
1299 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 750 जीबी डाटा और 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। सभी प्लान में ग्राहकों को डीटीएच और लैंडलाइन फोन की सुविधा भी कंपनी की तरफ से दी जाएगी।
1500 रुपये प्लान
1500 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए 900जीबी डाटा और 150 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
अन्य कंपनियों पर पड़ेगा असर
अभी टाटा स्काई डीटीएच कंपनियों में मार्केट शेयर के हिसाब से सबसे बड़ी कंपनी है। अगर आप टाटा स्काई के ग्राहक हैं और सभी चैनल्स (एचडी सहित) देखना चाहते हैं तो महीने में कम से कम 800 रुपये जाते हैं।
अमूमन बाजार में मौजूद अन्य डीटीएच कंपनियां जैसे कि एयरटेल, डिश टीवी, वीडियोकॉन डी2एच, रिलायंस बिग टीवी और सन डायरेक्ट के प्लान भी कुछ इसी तरह के हैं। ऐसे में इन कंपनियों को प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अपने प्लान और रेट में बदलाव करना पड़ेगा, ताकि बाजार में प्रतिस्पर्धा बनी रहे।