कलयुगी बेटा
एक व्यक्ति के माता-पिता बहुत ही शान्त स्वभाव के थे वह व्यक्ति उनकी इकलौती संतान था मां बाप बड़ी धूम धाम से उसकी शादी करते हैं लड़की वालों से कोई दहेज भी नहीं लेते शादी को छह माह का समय बीतता है कि अचानक उसकी माता जी का देहांत हो जाता है। माता जी की मृत्यु के करीब दस पन्द्रह दिन बाद वह एक दिन आफिस से आकर अपने पिता जी से कहता है कि पापा आप गैरेज में शिफ्ट हो जाओ क्योंकि आपकी वजह से आपकी बहू को परेशानी हो रही है। माताजी के गुजरने के बाद घर के सारे काम उसे करने पड़ते हैं। और आपके सामने उसे पजामा टी शर्ट पहनकर कर कार्य करने में परेशानी होती है। पिता जी बिना कोई बात कहे गैरेज में शिफ्ट हो जाते हैं। करीब महीने भर बाद बेटा कहता है पिता जी बहु को आपको रोटी देने आने में भी शर्म आती है आप बाजार से मंगवा कर खा लिया करें पैसे में दे दिया करूंगा। बुजुर्ग बहु की सारी चाले समझते हैं और अंदाजा लगा लेते हैं बेटा ससुराल वालों के हाथों का मोहरा बन गया है। अब उनके अकेले पन की पीड़ा को यहां कोई समझने वाला नहीं रोने का कोई लाभ नहीं चुप रहने में ही भलाई है ।
कुछ महीनों बाद बेटा और बहु गोवा घुमने जाते हैं बुजुर्ग को घर की रखवाली के लिए अकेला ही घर पर छोड़ जाते हैं बुजुर्ग कुछ नहीं कहता और खुशी खुशी उन्हें विदा करता है बहु और बेटे के जाने के बाद वह बुजुर्ग अपना दो करोड़ का मकान तुरंत एक करोड में पीछे से बेच देते हैं और अपने लिए एक अच्छे वृदा आश्रम में जगह ले लेते हैं तथा घर का सारा सामान एक दूसरा फ्लैट किराये पर ले कर उसमें शिफ्ट कर देते हैं। जब बेटा बहु घूम कर वापस आते है तो उन्हें घर पर एक दरबान बैठा मिलता है वह उन्हें बताता है कि यह मकान तो बिक चुका है। बेटा और बहु हैरान रह जाते है बेटा तुरंत पिता को फोन लगाता है तो वह नम्बर बन्द आता है उन्हें परेशानी में देखकर गार्ड बोलता है क्या पुराने मालिक को फोन कर रहे हो उसके हां कहने पर वह बोलता है भाई उन्होंने अपना नंबर बदल लिया है आपके आने पर आपसे बात कराने की बोल कर गए थे। और गार्ड अपने फोन से नंबर लगा कर उस शख्स की बात बुजुर्ग से कराता है तो फोन पर बुजुर्ग उसे वहीं रुकने के लिए कहते हैं थोड़ी देर में वहां वृदाश्रम की एक कार आकर रुकती है उसमें से बुजुर्ग नीचे उतरते हैं और बेटे को उसके किराये वाले फ्लैट की चाबी देते हुए कहते हैं कि यह रही तेरे फ्लैट की चाबी एक साल का किराया मैंने दे दिया है अब तेरी मर्जी हो वैसे अपनी पत्नी को रख। और यह कह कर बुजुर्ग वहां से चले जाते हैं और बेटा देखता रह जाता है।