लेकिन डेविड का दावा है कि इस बार ऐसा ज़रूर होगा क्योंकि 21 अगस्त को अमेरिका में पड़ने वाला सूर्य ग्रहण दरअसल धरती के विनाश की चेतावनी था लेख क की भविष्यवाणी काफ़ी हद तक बाइबल के एक पैराग्राफ़ पर आधारित है. इस ग्रंथ के 13वें पाठ में लिखा है कि एक ऐसा भयानक और क्रूर दिन जब हर जगह हाहाकार मचा हुआ दिखेगा. आसमां में सितारे अपनी रोशनी नहीं दिखा पाएंगे. उगता सूरज काला पड़ जाएगा और चंद्रमा की रौशनी भी मंद पड़ जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी धरती के ख़त्म होने के कई दावे किए जाते रहे हैं. Neptune के पार स्थित Nibiru या Planet X को हमेशा से धरती का दुश्मन माना जाता रहा है. इससे पहले सितंबर और दिसंबर 2015 में इसी तरह की अफ़वाहें उड़ी थीं, 2012 में माया सर्वनाश के समय भी Nibiru का नाम सामने आया था. 2012 से लगभग नौ साल पहले 2003 में भी Nibiru के हमले की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ
क्या इस बार वाक्य हि कुछ ऐसा होगा या नहीं आप क्या सोचते हैं।