Phd mphil के विषय में जानकारी
हम से कई विद्यार्थियों का यह सपना होता है कि वह phd या mphil करें क्योंकि नाम के साथ डाक्टर शब्द का जुड़ना एक रूतबे की बात है यह हमें अंदर से जो खुशी देता है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है इससे समाज भी हमें सम्मान की दृष्टि से देखता है। पर हम से अधिकांश लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते जिसके कई कारण हो सकते हैं खैर इन्हीं कारणों में से एक सबसे बड़ा कारण है ज्ञान की कमी हमें मालूम ही नहीं होता phd करते कैसे हैं अलग अलग विश्वविद्यालयों में इसके आवेदन कब निकलते हैं phd में रिसर्च वर्क कैसे करते हैं आदि और जिन महापुरुषों ने phd कर ली है वह सीधे मूंह बात भी नहीं करते जानकारी देना बहुत दूर की बात समझीए बाकी रही शिक्षा व्यवस्था की बात तो वह एक व्यापार बन चुकी है हम सभी लोग जानते हैं।
खैर बदलते जमाने में आज भी कुछ लोग हैं जिनमें इन्सानियत जिंदा है इन्हीं में से एक है डॉक्टर विवेक प्रागपुरा जो कि विवेक की क्लासें के माध्यम से आनलाईन phd के विषय में प्रत्येक जानकारी दिल से देने का प्रयास करते हैं परमात्मा आपको तरक्की बक्शे सर
https://youtu.be/GBQm5mrQd-s