“गजल”
ख्वाब आँखों में दिखा तो भा गया
मौसम बिना बादलों के आ गया
याद तेरी थी घिरी घर छा गई
नैन मेरे खुल गए तक ता गया॥
खूब थी वो रात आ ढ़लने लगी
भोर का है कारवाँ चलता गया॥
लोग भी आकर मिले पादान पर
पर न थी रौनक गिला बढ़ता गया॥
एक दिन वह शाम जब ढलने लगी
दिख गया उनका महल कहता गया॥
क्या हुआ क्योंकर हुआ बदरंग यह
जो खिला था नूर क्यों गिरता गया॥
महातम मिश्र, ‘गौतम’ गोरखपुरी