दिनाँक : 27.11.2021
समय। : रात 11:20 बजे।
प्रिय सखी,
सुबह से लगे हैं सब मोबाइलबाजी में। कुछेक रचना हमने भी पढ़ी। सब मोबाइल की महिमा और मोबाइल के रखरखाव के बारे में बात कर रहें हैं।
लेकिन क्या आपको पता है! वैज्ञानिकों के अनुसार एक समय में लड़को का एक ही तरफ का दिमाग काम करता है और लड़कियों का हमेशा दोनो तरफ का दिमाग काम करता है। इसलिये लड़कियां मल्टी-टेलेंटेड होती हैं, और एक ही समय मे दस बातें सोचती है। यानी उनकी दिमाग की बैटरी मोबाइल होती है, जिस तरफ जरूरत होती है उधर ही लुढ़क जाती है।
इसी मोबाइल बैटरी की वजह से लड़कियां भी हमेशा मोबाइल रहती हैं। सब्जी बनाते -बनाते चाय पी लेती हैं और चाय पीते-पीते आटा गूंध लेती है। आटा गूंधते हुए बच्चे को 2 का टेबल याद करा देती हैं और 2 का टेबल याद कराते हुए बच्चे के पापा को 4 बातें सुना देती हैं।
और ये जो बच्चे के पापा बीबी के मायके जाने पर बनाये गए चुटकले पर जोर -जोर से हंसते हैं, असल में अपनी बीबी के मायके जाने पर किचेन में जाकर जार-जार रोते हैं।और मोबाइल पर फरियाद करते हैं कि जल्दी आ जाओ, बिट्टू की मोबाइल लाइब्रेरी आई हुई है, उसकी कहानियों की बुक्स वापिस करनी है।
बच्चे की मम्मी भी मोबाइल कान से सटाकर, मोबाइल मोशन में आदेश पारित कर देती हैं कि आपके घर में जो मोबाइल आत्मा है उसे कुछ दिनों के लिए तीर्थाटन पर मोबाइल कर दो, नहीं तो हम मायके से मोबाइल नहीं होंगे।
अंत मे बेचारे नवीन पापाजी अपनी जेब में एक अदद आईफोन गिफ्ट रख कर खुद ही मोबाइल हो लेते हैं, बीबी के मायके की तरफ।
आप अपना दिमाग ज्यादा मोबाइल ना करो, हम MOBILE की फूल फॉर्म ही बता देते हैं-
Modified Operation Byte Integration Limited Energy
आपकी मोबाइल सखी,
गीता भदौरिया