नायर से नायका (Nykaa) तक का सफर
महिलायें खुद ही अपने आप को काम आँकती है और बाहर निकालने का होंसला नहीं जुटा पाती। आम तौर पर जब 50 साल की उम्र में वे दादी बनने के ख्वाब देखने लगती है, पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने इन्वेस्टमेंट बैंकर की जॉब छोड़कर अपना उद्यम शुरू करने का फैसला किया।
करीब 41 साल की उम्र में नायका की शुरुआत के बाद नायर ने इसे एक प्रीमियम ब्रांड बनाने में कामयाबी हासिल की। कई रिसर्चर का कहना है कि बड़ी उम्र में बिजनेस शुरू करने के कई फायदे हैं। इस तरह के उद्यम की सफलता की दर अधिक होती है। नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर ने साल 2012 में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड की जॉब छोड़कर नायका की शुरुआत की थी। साल 1983-85 बैच में आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए करने वाली नायर ने 1985 से 1993 तक A.F.Ferguson & Co में जॉब किया। इसके बाद करीब 20 साल तक उन्होंने कोटक महिंद्रा बैंक में जॉब किया।
वित्त वर्ष 2021 में Nykaa को 61.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। Nykaa ने पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था। अभी FSN ई-कॉमर्स के पास देशभर के 40 शहरों में 80 से ज्यादा फिजिकल स्टोर हैं। और नायका एप 5.58 करोड़ बार डाउनलोड हो चुका है।
10.11.2021 को ब्यूटी स्टार्टअप नायका की शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही इसकी संस्थापक फाल्गुनी नायर देश और दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई हैं। ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका का IPO आज लिस्टिंग के बाद निवेशकों को मालामाल कर चुका है। लिस्टिंग के बाद नायका के शेयरों ने करीब 90 फीसदी की तेजी दर्ज की है और नायर की संपत्ति 6.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। शेयर बाजार में नायका की लिस्टिंग के साथ ही नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बन गई हैं। जोमैटो (Zomato) और सोना कॉमस्टार के बाद नायक इस साल का तीसरा सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) है।
इससे पहले भी कई लोग ज्यादा उम्र में सफलता प्राप्त कर चुके है।
KFC ब्रांड के संस्थापक कर्नल सेंडर्स 65 साल की उम्र में रिटायर हुए। रिटायर होने के बाद उन्होंने सोचा कि वे आखिर वसीयत में क्या लिखें? वे तो बस अच्छे कुक हैं, फिर उन्होंने $87 उधार लेकर घर की रसोई में ही अपनी पुरानी रेसिपी से थोड़ा चिकन फ्राई कर डोर टू डोर बेचना शुरू किया। कई रेस्टोरेंट वालों ने उनके चिकन को रिजेक्ट कर दिया, हजारों रिजेक्शन मिलने के बाद उन्होंने अपना ही ब्रांड बनाने की सोची। इसके बाद उन्होंने फ्राइड चिकन का व्यापार शुरू किया जो आज अरबों का है और KFC के नाम से जाना जाता है।
नेट फ्लिक्स की शुरुआत : नेट फ्लिक्स की शुरुआत ऑनलाइन विडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने 47 साल की उम्र में पहली स्ट्रीमिंग की। आज नेटफ्लिक्स दुनिया की सबसे सफल ऑनलाइन (OTT) प्लेटफार्म है। मैकडी, कोका कोला और KFC के संस्थापकों ने भी बड़ी उम्र में ही उद्यम शुरू किया और वे आज दुनिया के सफलतम कारोबारियों में से एक हैं।
हेयर डिज़ाइन एकेडमीकॉर्पोरेट सेल्स एवं मार्केटिंग में करीब 22 साल का समय बिताने के बाद स्प्रिंगडेल के जिम ने 65 साल की उम्र में हेयर डिजाइन एकेडमी की शुरुआत की।
तो देर किस बात की, आप भी कुछ प्लान बनाए, कोई एप लॉन्च करिए, लाखों लेखक फ्री मे लिखेंगे और करोड़ों पाठक फ्री में पढ़ेंगे।
गीता भदौरिया