दिनाँक : 28.12.2021
समय : रात्रि 11 बजे
प्रिय सखी,
कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट डरा रहा है, हालांकि यह अन्य वैरिएंट के मुकाबले कम घातक है पर फैलता जल्दी है यानि संक्रामक है। इसलिए हाथ धोते रहे और पानी ना हो तो सेनिटाइज करते रहें।
दिल्ली सरकार ने नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है। कोरोना वायरस और ओमिक्रोन पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट लागू कर दिया है। इसके तहत शादी और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले व्यक्तियों की संख्या घटा दी गई है। सभी दफ्तर में आधे कर्मचारी आएंगे। मेट्रो 50% क्षमता के साथ चलेगी। दिल्ली में शादी समारोह में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। अंतिम संस्कार में भी 20 ही लोगों को शामिल होने की अनुमित दी जाएगी। धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी लगाई जाएगी। टैक्सी, ऑटो, रिक्शा और ई-रिक्शा में दो ही लोगों को बैठने की इजाजत है। इसी तरह एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसों में पचास फीसदी क्षमता के साथ ही यात्रियों को बैठने की अनुमति मिलेगी।
सभी सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। ना... ना.... यूपी, पंजाब, गोवा...... वाले लोग परेशान ना हो। वहां चुनाव हैं, इसलिए चुनाव सम्पन्न हो जाने तक वहां कोरोना फटकेगा भी नहीं। क्या कह रही हो सखी, ...चुनाव आयोग तो आचार संहिता लगाता है, कोरोना संहिता लगाना तो डॉक्टर और राज्य सरकार का काम है, इतना भी नही पता!
आपकी मूढ़मति सखी,
गीता भदौरिया