दिनाँक : 22.11.2021
समय : रात्रि 8 बजे
प्रिय सखी,
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस वर्ष नीट में तीन छात्र मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिक जी नायर (महाराष्ट्र) ने ऑल इंडिया टॉप किया है। तीनों ने 720 में से 720 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। तीनों का परसेंटाइल स्कोर 99.999806 रहा। बहुत हैरानी हुई। लाजवाब बच्चे !
मुझे ऐसा लगता है कि यदि पेपर सेट करने वाले एक्सपर्ट को भी यह कम्पलीट पेपर सॉल्व करने को दे दिया जाता तो इस नेगेटिव मार्किंग वाले पेपर में वे फुल मार्क्स नहीं ला पाते। अगर अंसटाइन जिंदा होते तो आज अपना नाम ही बदल देते।
मृणाल कुटेरी की मां सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं तो पिता एचआर कंस्लटेंट हैं। नीट में सफलता के लिए उन्होंने अपनी हॉबी को नहीं छोड़ा। पढ़ाई के दौरान उन्होंने म्यूजिक, वीडियो गेम और टीवी भी देखा है और पढ़ाई के तनाव को दूर करने के लिए म्यूजिक में गिटार भी बजाया है।
तन्मय जम्मू-कश्मीर से नीट की परीक्षा में टॉप करने वाले पहले छात्र हैं। फ़िलहाल वो दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम से पढ़ाई कर रहे हैं और पहले ही प्रयास में टॉप करके बता दिया कि वो दिमाग से तो बच्चे नहीं है। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में साइंस-मैथ में 100-100 नंबर लाने के वाले तन्मय पिता डॉ अक्षय गुप्ता और माँ डॉ शिवली गुप्ता की इकलौती संतान हैं। पुराने लोग कहते थे कि इकलौता लड़का बिगड़ जाता है।
मुंबई की कार्तिका जी नायर ने कोविड संक्रमण के चलते लॉकडाउन में पढ़ाई में आई मुश्किलों के बावजूद पढ़ाई के साथ अपनी हॉबी पूरी करते हुए नीट मेडिकल परीक्षा टॉप की। कार्तिका मूलरूप से केरल की रहने वाली हैं पर अभी कार्तिका नवी मुंबई के पनवेल में रहती है। उनके पिता टेक्नोवा में लॉजिस्टिक्स विभाग में काम करते हैं और उनकी मां टीचर हैं।
उपरोक्त उदाहरण से ये बात तो स्पष्ठ है कि जिन बच्चों के माता-पिता दोनो वर्किंग हैं, वे बच्चे भी डिसिप्लिन में रहते हैं।
आपकी सखी,
गीता भदौरिया