दिनांक : 12.1.2022
समय: रात 7 बजे
प्रिय डायरी जी,
दिल्ली एनसीआर में कोरोना का उपद्रव बढ़ गया है। दिल्ली गवर्नमेंट ने तो अपने सरकारी और निजी दोनो कार्यालय बन्द कर दिए हैं।
पर भई केंद्र सरकार ने गाइडलाइंस जारी की है कि सभी अधिकारी कार्यालय आएंगे और बाकी का 50% एक दिन छोड़ कर एक दिन। पर अधिकारी आकर करेंगे क्या? जब डीलिंग हैंड ही नहीं आएगा। इस चक्कर में, केवल निचले स्तर के कुछ कर्मचारियों को अल्टरनेट डे में आने की सुविधा दी है।
तो भई हम तो कवच कुंडल पहन कर पैदा हुए है, आ रहे हैं रोज आफिस।
और यूपी में तो जब तक ईलेक्शन नहीं हो जाएंगे, तब तक मजाल है कि वहां कोरोना फटक भी जाए!
हमे तो कोरोना का भविष्य ही अंधकारमय लग रहा है। अधिकारियों, डॉक्टर, पुलिसवालों और सब्जीवालों का ये कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। वैक्सीन तो छोड़ो, खालिस इलेक्शन इसको मारकर भगा देता है। काहे का कोरोना!
गीता भदौरिया