पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ की बेगम कुलसुम नवाज क इंतकाल मंगलवार को लंदन में 68 वर्ष की उम्र में हुआ| उसने लंदन में हार्ले स्ट्रीट क्लिनिक में अपनी आखिरी सांसे ली। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी पुष्टि की। पाकिस्तान स्थित जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेगम कुलसुम का जून 2017 से क्लिनिक में इलाज चल रहा था | रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया था | जिसके बाद सोमवार को उन्हें लाइफ सपोर्ट में रखा गया था |
बेगम कुलसुम के शौहर नवाज
शरीफ और बेटी
मरियम वर्तमान में
रावलपिंडी में आदियाला
जेल में बंद हैं। नवाज
शरीफ को 10 साल
की कैद और
मरियम को 7 साल
की कैद की
सजा सुनाई गई
है| नवाज के
दामाद भी 1 साल
की कैद काट
रहे हैं|
जियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि बेगम कुलसुम के प्राणघातक अवशेष लंदन में दफन नहीं किए जाएंगे और उन्हें वापस पाकिस्तान लाया जाएगा।
1950 में पैदा हुई बेगम कुलसुम ने 1971 में नवाज शरीफ से निक़ाह किया था।