Ram Mandir Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक संतों ने पीएम मोदी को सोने की अंगूठी पहनाई। पीएम ने भी पैर छूकर आर्शीवाद लिया।
प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पीएम मोदी वहां मौजूद साधु-संतों से मिले। उन्होंने वहां महंत नृत्य गोपाल दास के पैर छुए। उन्होंने पीठ थपथपाकर उन्हें आशीष दिया। इसके बाद जब वह आगे बढ़े तो एक संत ने उनके हाथ को अपने हाथ में लेकर उनकी एक उंगली में अंगूठी पहना दी। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके पहले मोदी की अंगुलियों में कोई और अंगूठी नहीं थी।
यह एक भावुक लम्हा था। इसके बाद फिर एक संत ने उन्हें एक अंगूठी पहनाई। पीएम घूम-घूमकर सबसे मिलते रहे। इस बीच एक संत ने उन्हें तुलसी की माला भेंट की। मोदी को यहां पर प्रसाद भी दिया गया। जिसे उन्होंने माथे से लगाकर अपने सहयोगी को दे दिया। जब यह प्रक्रिया चल रही थी तो गर्भगृह के बाहर बैठे हजारों लोग जयकारे लगा रहे थे। साथ ही वह घंटियां बजा रहे थे।
इसके पहले पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा पूरी की। वह आधे घंटे से अधिक समय तक गर्भगृह में रहे। उनके साथ सीएम योगी, मुख्य यजमान अनिल मिश्रा और मोहन भागवत सहित कई साधु-संत मौजूद रहे।