अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' कल यानी 19 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। रवि जाधव के निर्देशन में बनी ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बायोपिक है। इसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए हैं। पोस्टर, टीजर और ट्रेलर में अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया है और उम्मीद है कि पिक्चर भी शानदार होगी। इस फिल्म से पहले पंकज त्रिपाठी और भी कई फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके हैं। आइए जानते हैं उनकी कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में...
ओएमजी 2
बीते वर्ष पंकज त्रिपाठी फिल्म 'ओएमजी 2' में पिता की भूमिका में नजर आए। फिल्म में लीड रोल भले ही अक्षय कुमार ने अदा किया, लेकिन सहायक भूमिका में अपने अभिनय के बूते पंकज त्रिपाठी उन्हें पूरी टक्कर देते नजर आए। एक संवेदनशील पिता की भूमिका को अभिनेता ने जिस तरह उकेरा, सिनेमाघर में उनके लिए खूब तालियां बजीं।
फुकरे 3'
'ओएमजी 2' के बाद पंकज त्रिपाठी फिल्म 'फुकरे 3' में नजर आए। 'फुकरे 3' में पंकज त्रिपाठी ने पंडित जी के किरदार में अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई। बता दें कि ये चर्चित 'फुकरे' सीरीजी की तीसरी कड़ी थी। इसके अलावा अभिनेता की एक फिल्म 'कड़क सिंह' ओटीटी पर भी रिलीज हुई। इसमें भी वे प्रभावी भूमिका में दिखे।
मसान (2015)
यह फिल्म एक बेहतरीन फिल्म है। हर एक किरदार की अपनी-अपनी कहानी है। हर कोई समाज की बनाई परंपरा और रुढिवाद से लड़कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, विक्की कौशल नजर आए।
स्त्री (2018)
पंकज त्रिपाठी ने केवल इंटेंस रोल नहीं किए हैं बल्कि उन्हें कई फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडी करते हुए भी देखा गया है। इन्हीं कॉमेडी फिल्म में से एक है स्त्री। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी संग पकंज त्रिपाठी लीड रोल में है। अगर आपको हॉरर कॉमेडी फिल्में पसंद हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
फिल्म के सेट से शुरू हुई इन साउथ सितारों की लव स्टोरी, फिर शादी करके बसाया घर
मिमी (2021)
यह फिल्म सेरोगेसी पर आधारित है। इस फिल्म में कृति सेनन और पकंज त्रिपाठी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अपने अभिनय का प्रभाव छोड़ा, इसमें वे ड्राइवर भानु प्रताप पांडे के रोल में दिखे। फिल्म में पकंज त्रिपाठी ऐसे ड्राइवर बने हैं, जो कृति सेनन को उस महिला से मिलवाते हैं जो सेरोगेट मदर बनने के लिए कृति को पैसे देती है। पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में बेहद ही शानदार एक्टिंग की है। उनके सेंस ऑफ ह्यूमर ने इस फिल्म में जान डाली है।
Shah Rukh Khan: विदेश में भी धाक जमा रहे हैं शाहरुख, पठान-जवान को मिला अन्तर्राष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए नामांकन
गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012)
पंकज त्रिपाठी की शानदार फिल्मों का जिक्र हो तो तो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को कैसे भूला जा सकता है? इस फिल्म से अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वह हर किसी का दिल जीत चुके हैं। अनुराग कश्यप और जीशान कादरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज हुई। यह फिल्म एक क्राइम फिल्म है, जो धनबाद के कोयला माफिया और 1941 से 1990 तक तीन अपराधिक परिवार के बीच की लड़ाई और पॉलिटिक्स को दर्शाती है।
Heroes in Uniform: वर्दी पहनकर वतन पर कुर्बान होने निकली बॉलीवुड सेना, ऋतिक रोशन के बाद ये सितारे भी कतार में