प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री ने बुधवार सुबह केरल के प्रसिद्ध गुरुवयूर मंदिर में दर्शन-पूजन किए। पीएम मोदी ने केरल को चार हजार करोड़ की सौगात दी।
भारत वैश्विक व्यापार का केंद्र बन रहा'
पीएम मोदी ने कहा 'आज भारत वैश्विक व्यापार का केंद्र बन रहा है। ऐसे में हम भी अपनी समुद्री ताकत को बढ़ा रहे हैं। आज देश को अपना सबसे बड़ा ड्राई डॉक मिला है। साथ ही जहाज निर्माण, जहाजों की मरम्मत और एलपीजी आयात टर्मिनल की सुविधा का भी उद्घाटन किया गया है। इन सभी सुविधाओं से शिपयार्ड की क्षमताओं में कई गुना इजाफा होगा। मैं इन सुविधाओं के लिए केरल के लोगों को बधाई देता हूं।'
गुरुवयूर मंदिर में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य मिला'
कोच्चि में परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज सुबह गुरुवयूर मंदिर में पूजा करने का अवसर मिला, जो मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। कुछ दिन पहले अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए मैं केरल में रामायण से संबंधित चार मंदिरों की बात कर रहा था। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अयोध्या में राम मंदिर से पहले त्रिप्रयार में श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा का अवसर मिला।'
प्रधानमंत्री ने कोच्चि में चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि में 4000 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम पिनाराई विजयन और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद भी मौजूद रहे।
अभिनेता-राजनेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए पीएम मोदी
केरल के गुरुवयूर मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिल्म अभिनेता और राजनेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में भी शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मशहूर फिल्म अभिनेता मोहनलाल समेत कई अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं।
गुरुवयूर की जनता ने आशीर्वाद दिया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवयूर मंदिर में दर्शन करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि 'सुबह के समय गुरुवयूर के लोग बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए। इस गर्मजोशी की सराहना करता हूं और यह मुझे लोगों के लिए और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है।'
अभिनेता-राजनेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को केरल के गुरुवयूर में फिल्म अभिनेता-राजनेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में भी शामिल होने का कार्यक्रम है। विवाह समारोह के बाद पीएम मोदी त्रिप्रयार जाएंगे और सुबह करीब साढ़े 10 बजे श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।