भारतीय महिला क्रिकेट की तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत 9 जनवरी को होगी। भारतीय टीम को दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। कंगारू गेंदबाजों के आगे इंडियन बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए थे और टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 130 रन ही लगा सकी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर है। पहले टी-20 मुकाबले में हरमनप्रीत एंड कंपनी ने 9 विकेट से बाजी मारी, तो दूसरे मैच में कंगारू टीम ने जोरदार पलटवार किया।
सीरीज का आखिरी मुकाबला अब 9 जनवरी को डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। एक तरफ टीम इंडिया वनडे सीरीज का हिसाब टी-20 सीरीज को जीतकर करना चाहेगी, तो दूसरी ओर कंगारू टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर होगी। आइए आपको बताते हैं तीसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग आप कहां पर फ्री में देख सकेंगे।
कब और कहां खेला जाएगा IND-W vs AUS-W के बीच तीसरा टी-20 मैच?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला 9 जनवरी को डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा IND-W vs AUS-W का तीसरा टी-20 मैच?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टी-20 मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं, टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले उछलेगा।
कहां देख सकेंगे IND-W vs AUS-W के तीसरे टी-20 मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकेंगे।
कहां देख सकेंगे IND-W vs AUS-W के तीसरे टी-20 मैच की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप फ्री में जियो सिनेमा पर देख सकेंगे।
दूसरे टी-20 में मिली थी टीम इंडिया को हार
भारतीय टीम को दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। कंगारू गेंदबाजों के आगे इंडियन बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए थे और टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 130 रन ही लगा सकी थी। ऑस्ट्रेलया ने एलिसा पैरी की 34 रन की दमदार पारी के बूते 131 रन के लक्ष्य को महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।