Jaipur: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चल रही कसरत के बीच कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कहा है कि हम चाहते हैं कि एलायंस मजबूत हो, लेकिन इसके लिए सभी सहयोगियों को कुछ ना कुछ 'गिव एंड टेक' करना पड़ेगा।
जयपुर में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए हुई समन्वय समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि गठबंधन के हर पार्टनर को व्यक्तिगत स्वार्थ को छोड़कर देशहित में सोचना पड़ेगा।
राजस्थान में सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि पारंपरिक तौर पर राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच दुपक्षीय मुकाबला ही होता है। हमारी तैयारी हर सीट पर है, लेकिन गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय दिल्ली से ही होगा।
पायलट ने राजस्थान में जल्दी ही उम्मीदवार चयन के संकेत भी दिए। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी भी चाहती है कि उम्मीदवारों का चयन शीघ्र हो ताकि उन्हें पर्याप्त समय मिल सके।