अमेरिका में वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन बिलबोर्ड्स से संदेश दिया जा रहा है कि भारतीय-अमेरिकी इस समारोह को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले इसके जश्न में देश के साथ पूरी दुनिया शामिल हो रही है। अमेरिका में तो राम भक्त अब तक कई कार और बाइक रैली निकाल चुके हैं। इसके अलावा 22 जनवरी को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के लोकप्रिय टाइम्स स्क्वायर पर भी इसका सीधा प्रसारण कराए जाने की खबरें हैं। इस बीच राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को और जोर देते हुए विश्व हिंदू परिषद की अमेरिकी इकाई ने 10 राज्यों में बिलबोर्ड्स भी लगाए हैं।
बताया गया है कि अमेरिका के हजारों किलोमीटर के दायरे में फैले 10 राज्यों में अब तक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी देते हुए 40 बिलबोर्ड्स लगाए जा चुके हैं। इनमें बताया गया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। जिन राज्यों में ये बिलबोर्ड्स लगाए गए हैं, उनमें टेक्सास, इलिनॉय, न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और जॉर्जिया शामिल हैं। इसके अलावा एरिजोना और मिजूरी में तो 15 जनवरी से बकायदा समारोह का आयोजन किया जाएगा।
अमेरिका में वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन बिलबोर्ड्स से संदेश दिया जा रहा है कि भारतीय-अमेरिकी इस समारोह को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वीएचपी, अमेरिका के संयुक्त सचिव तेजा शाहने कहा कि न्यूजर्सी में तो हिंदू समुदाय जोर-शोर से कार रैली, मेलों के आयोजन में जुटा है। प्राण प्रतिष्ठा तक यहां रहने वाला भारतीय समुदाय कार रैलियों के साथ कई और कार्यक्रमों में हिस्सा लेगा।
ब्रिटेन-कनाडा तक चल रहीं जश्न की तैयारियां
दुनिया भर में कुछ अलग ही तैयारियां चल रही हैं। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूके समेत कनाडा की रामायण सभा समेत सुंदरकांड परिवार, शिकागो के राम भक्तों ने तो भारत का अपना टिकट भी बुक करा लिया है। दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे लोग एक दूसरे के संपर्क में हैं, और अयोध्या आकर राम मंदिर के दर्शन करने वाले हैं।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है। ये समय 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा। मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है। यह मंदिर तीन मंजिला है, जिसकी प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है। इसमें कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं।