जब कोई समस्या आये तो तीन काम करें, उसका सामना करें -उससे लड़ें-और खत्म करें,
लोग आपके पास तब नहीं आते जब आप दुःखी होते हो,
लोग आपके पास तब आते हैं जब वो खुद दुःखी होते हैं,,,!!!
होना एक दिन सबका हिसाब है,
जिन्दगी कर्मो से लिखी-किताब है,!
न रास्ते ने साथ दिया न मंजिल ने इंतजार किया ,
मैं क्या लिखूं अपनी जिन्दगी पर,
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया,,,!!!1
गुस्सा-होकर भी फिक्र करने वाली सिर्फ माँ होती है,,!!
यही फितरत है इन्सानों की कि प्रेम ना मिले तो सब्र नहीं करते,
और मिल जाये तो कद्र नहीं करते,
घोड़ा प्रथम वही आता है जिस पर कोई अनुभवी-सवार हो,
परिवार वही आगे बढ़ता है जहाँ मुखिया-समझदार हो,
पुराने-जमाने में लोग एक दूसरे की हिम्मत बढ़ाते थे,
और आजकल लोग ब्लड-प्रेशर बढ़ाते हैं,!
बातों से सीखा है हमने इन्सानों को पहचान ने का तरीका
जो लोग झूंठे होते हैं अक्सर बड़ी मीठी बातें करते हैं,!
आप कितने भी अच्छे इन्सान क्यों न हों,
आप किसी न किसी की नजरों में बुरे जरूर होते हैं !
आप जहाँ भी जाएँ अपना सर्वश्रेष्ठ दें मुस्कान दें धन्यवाद दें दया दें प्यार दें,
और बदले की उम्मीद के बिना दें,!