देसमय - समय की बात होती है । समय एक ना एक दिन सबका आता है । ये समय है जनाब हर एक का चेहरा याद रखता है । इसलिए कभी भी किसी का तिरस्कार या अपमान मत करिये । समय् बदलते देर नहीं लगती ,* *फिर जो तुमने जिसके साथ जो भी , जैसा भी व्यवहार किया है , वो तुम्हारे साथ भी होगा । जब तालाब पानी से भर जाता है तो मछलियां चिटियों को खा जाती हैं और जब पानी सूख जाता है तो वही चिटियां मछलियों को खाती हैं । समय बड़ा बलवान होता है। हर इंसान समय का ही गुलाम* *होता है । समय राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है । इसलिए मालिक की भक्ति , भजन , नाम जाप , सेवा , सिमरन , उपदेश , कथा , सत्संग में अधिक से अधिक समय व्यतीत करो। जिससे मालिक की कृपा हर हाल में बनी रहे ।