जिंदगी है तो मुसीबतें तो होंगी, सितारे कभी अंधेरे बिना नहीं चमकते। आशा में आकाश टिका है, चाहत में विश्वास टिका है। परमात्मा ने आपको सबसे अलग बनाया है, इसलिए दूसरों के जैसा बन कर अपनी वास्तविकता को नष्ट न करें।
जिसका मन मस्त है, उसके पास समस्त है। कोई गलती अगर हो जाए तो उसे जायज ठहराने के बजाय स्वीकार कर लेने से जीवन के आधे झंझट ख़त्म हो जाते हैं।