बेटे भाग्य से होते हैं,
तो बेटियां सौभाग्य से होती हैं।
बेटे आन होते हैं,
तो बेटी शान होती हैं।।
बेटे तिलक होते हैं,
तो बेटी राजतिलक होती हैं।
बेटे मान होते हैं,
तो बेटी गौरव होती हैं।।
बेटे खुशी होते हैं,
तो बेटी खुशियों का संसार होती हैं।
बेटे भाग्य होते हैं,
तो बेटी सौभाग्य होती हैं।।
बेटा हो या बेटी,
असमानता क्यों फैली समाज में।
आज का नया युग है,
सोच बदलो तुम समाज में।।
संतान तुम्हारी मान तुम्हारा,
संस्कार तुम्हारे अहंकार तुम्हारा।
बेटे भाग्य होते हैं,
तो बेटी सौभाग्य होती हैं।।
________________________________________________
____________________________________________