इंग्लैंड के
खिलाफ चौथे टेस्ट मैच
के पहले दिन , भारतीय गेंदबाजों ने
इंग्लैंड को पहले दिन 76.4 ओवर में 246 रनों पर समेट लिया | इंग्लैंड की तरफ से सैम कुरेन ने सर्वाधिक 78 रन बनाये जिसकी बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 246 रन तक पहुंचा |
भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही भारत के दोनों ओपनर जल्दी पवेलियन लौट गए | धवन 23 रन बनाकर पवेलियन चले गए और के एल राहुल भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों को स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही आउट किया | उसके बाद विराट कोहली और पुजारा ने टिक के बल्लेबाजी की | भारत ने 34 ओवरों ने 2 विकेट खो कर 142 रन बना लिए थे |