भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल (49 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंच गए है और 2018 एशियाई खेलों में अपने पहले मेडल के लिए खुद को आश्वस्त कर दिया है ।
अमित ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तरी कोरिया के मुक्केबाज रयोन किम जांग को 5-0 से पराजित किया | सेमीफाइनल में उनका मुकाबला फिलिपींस के कार्लो पाल्लम से होगा।
मुक्केबाजी प्रतियोगिता में, सेमीफाइनलिस्ट कांस्य पदक का हकदार होता हैं। 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में अमित ने रजत पदक जीता था |
वही विकास कृष्ण भी 75 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं| क्वॉर्टर फाइनल में विकास कृष्णन ने चीन के इर्बिक तैंगलातियान को हराया |
स्क्वैश के महिला वर्ग की टीम इवेंट के क्वाटर फाइनल में भारत ने चीन को 3-0 से पराजित किया |
टेबल टेनिस के पुरुषों के टीम वर्ग में भारत ने कांस्य पदक जीता |
भारतीय पुरुष टीम ने कयाक-4 की 500 मीटर पुरुष इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है |
भारत के एसो साइकलिंग में पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं| एक अन्य भारतीय रंजीत सिंह इस स्पर्धा में अंतिम-16 दौर में जगह नहीं बना पाए | प्री-क्वार्टर फाइनल में एसो का मुकाबला दक्षिण कोरिया के एथलीट चाएबिन इम से होगा |
#अमितपंघल