shabd-logo

दोस्त खुबसुरत हमसफर

14 अप्रैल 2022

20 बार देखा गया 20

     सुहास और संजना करीबन २१-२२ साल के दिल्ली के कॉलेज में जानेवाले विद्यार्थी है, काफी अच्छी दोस्ती है उन दोनों की, झगडना और कई कई दिनों तक मुंह मोड लेना ये तो आम सी बात है, उनका चार दोस्तों का प्यारा  सा ग्रुप है, अनन्या और शिवम दोनों ही उनके झगडे सुलझाते सुलझाते तंग आ चुके है, पर वो माने तब ना, संजना हमेशा से ही गलती ना होने के बावजूद उसे मनाने जाती है, इसी बजह से सुहास ने संजना को टेकन फॉर ग्रॅन्टेट लिया है, वो पागल तो ये समझता है, सुहानी तो मेरी है, कहां जाऐगी!
      सबके जिंदगी के अपने अपने रास्ते है, संजना और सुहास पडोसी है, तो कॉलेज के बाद भी मिलते है, उनके फॅमिली में अच्छी खासी दोस्ती है, और दोनों चाहते है, की ये दोस्ती रिश्तेदारी में बदले !
      सुहास लेकिन इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहता, संजना के पिताजी बिमार रहते है, इसलिए दोनों के बडों के कहने पर उनका रोका हुवा है, २-३ साल तक दोनों शादी नहीं करना चाहते, सबकुछ अच्छा चल रहा है,  इसी बीच १-२ साल अच्छे से बीत जाते है, अब सुहास आगे के पढाई के लिए लंडन निकल चुका है, वो संजना के हालचाल पुछता रहता है, संजना अब जॉब करती है, वो सुहास और अपने दोनों के परिवार को संभालती है!
       सब अच्छे से कब रहता है, दोनों के खुशहाल परिवार को नजर लगती है, संजना के पापा को दिल का दौरा पडता है, अब उनकी हालत नाजूक है, वो अपने आंखों के सामने संजना की शादी देखना चाहते है, संजना के बुलाने पर भी सुहास वापस नहीं आता, इतने में सुहास के पिता के कहने पर ही संजना किसी और से शादी कर लेती है !
         संजना के शादी के बारे में सुहास जानता ही नहीं , वो तो लगा हुवा है, अपनी पढाई पुरी करने में, उसके दोस्त भी उसे कुछ नहीं बताते, १ साल बाद जब पढाई पुरी करके सुहास लौटता है, तब उसे पता चलता है, संजना के पिताजी नहीं रहे, उसकी मां उसके साथ रहती है, और उसकी शादी हो चुकी है, वो संजना से बीच बीच में बाते करता था, पर वो कुछ नहीं बताती, संजना का पती सुहास  के बारे में सब जानता था, वो भी उनके साथ कॉलेज में पढता था, अब सुहास काफी बडा बिझनेसमॅन बना है, काफी नाम कमाया है उसने , संजना दिनबदिन उसके किस्से सुनती रहती है, कुछ दिन पहले ही उसकी शादी तय हुवी है, खुश है वो!
      तभी उसकी जिंदगी फिर से नया मोड लेती है, वो अपने सामने वाले  संजना के घर का दरवाजा खुला देखता है, वो वहां चला जाता है, अंदर का नजारा देखकर वो सुन्न रह जाता है, उसका अपना प्यार सुहानी सफेद साडी में लिपटी, बिल्कुल जिंदा लाश सी , सभी रंग गायब है, चेहरे और मन से भी, उसके पती  ने खुद को फांसी लगाकर सुसाईड कर लेता है, गुस्से में संजना को उसके घरवाले सभी जायदाद से बेदखल कर निकाल देते है, अब संजना अकेली, लाचार, उसके मां से उसकी हालत नहीं देखी दा रही है !
        सुहास को अपने सामने देखकर वो पहली बार रो पडती है, वो मां बननेवाली होती है, इस हाल में सुहास अपनी शादी कॅन्सल कर संजना का पुरा ख्याल रखता है, उसे खुश रखने की कोशिश करता है, कुछ साल बाद संजना का बेटा हॉस्टेल से वापस आता है, काफी बडा हो चुका होता है वो करीबन १० साल का ! सुहास से काफी जुडा हुवा है वो, सुहास भी उसे बहुत प्यार करता है, संजना के हां के इंतजार में वो शादी नहीं करता है, अब भी वो इंतजार में है, संजना के ससुराल वालों को भी अपनी गलती का ऐहसास होता है, वो माफी मांगकर संजना को अपना लेते है, पहली बार एक मायका और ससुराल मिलकर अनोखी शादी कराने जा रहा है, संजना और सुहास की, उसके बेटे सुरज के जिद के आगे संजना मान जाती है, आखिर में इतने साल बाद एक खुबसुरत रिश्ता जिसकी हर विधी में उसका बच्चा उसका साथ खडा है, अपनी मां के शादी कराने जा रहा है, एक दोस्त ताउम्रर के लिए हमसफर बनने जा रहा है, दुनिया का सबसे खुबसुरत रिश्ता दोस्त एक हमसफर पती बनने जा रहा है, फिलहाल के लिए इतना ही, मिलते है, अगली कहानी में,अनोखे किरदार और एक और प्यार के ऐहसास के साथ!


10
रचनाएँ
प्यार के अलग रंग
0.0
यह मेरी किताब कुछ प्यारी सी कहानियों का संग्रह है, जिसमें आप प्यार के अलग अलग रंग पा जायेंगे, प्यार सिर्फ एक ऐहसास है जिसमें आपको दोस्ती, मोहब्बत, करुणा और जानवरों से प्यार, जैसे कई इमोशन मिल जायेगे! आप सब लोग इसे जरुर से पढना और कुछ कमी हो मेरी कहानी में, कुछ सुझाव हो तो बता देना, मैं तहे दिल से आपकी आभारी रहुंगी, और जरुर से कमेंट बॉक्स में अच्छी बुरी जो भी हो समीक्षा लिखना, और पसंद आये तो फॉलो भी करना! इंतजार रहेगा आपकी समीक्षा का!
1

प्यार से मिलन

8 अप्रैल 2022
2
1
3

" बचपन से जिसने देखे थे सपने हजार, क्या सब ही साथ आकर मिलेगें इसबार!" कोई आम सी लडकी अपनी जिंदग

2

बेजूबान प्यार - सबसे सच्चा यार

9 अप्रैल 2022
2
1
0

हर दिन मैं सोचती हूं की सुबह सुबह फ्रेश मन से तुझमें कुछ लिखूगी, पर क्या कहू की मैं सुबह तुझे वक्त ही नहीं दे पाती हू!सुबह का वक्त तो ऐसे निकल जाता है जैसे की वक्त को मोरपिस लगा हो जैसे!

3

यादों का पिटारा जादूई पिटारा

10 अप्रैल 2022
2
1
2

बचपन से इंन्सान की सांसे चलती है, तब तक ना जाने वह जिंदगी की हर एक मोड पर कितनी यादें संजोगता जाता है, जिसमें कुछ तकलीफें भी देती है, कुछ तकलीफों में भी दवाओं का काम करती है,

4

बचपन बूढापे की लाजबाब कश्ती

11 अप्रैल 2022
1
0
0

रमन और देवयानी अपने गाव नैनीताल से कुछ दिन पहले ही मुंबई रहने आए थे, रमन एक ऑफिस में बडे से औदे पड था, रमन , देवयानी, उनका प्यारा सा बच्चा कुणाल जो की 5 साल का था, और दुसरी बार वो

5

अनजाना सा एक रिश्ता

12 अप्रैल 2022
0
0
0

ये कहानी शुरु होती है, संजय के यादों से, संजय कुर्सी पर बैठकर पुराने दिनों को याद कर रहा था, जब वह रानी के साथ कॉलेज में पढ रहा था, इलाहाबाद के कॉलेज में दोनों का ऍडमिशन हुंवा था,

6

यकीन

13 अप्रैल 2022
0
0
0

यकीन कितना खुबसुरत लफ्ज है ना, कहते है यकिन से दुनिया जीती जाती है, आज प्रेम का महिना में मेरी आखिरी कहानी क्युँकी प्रतियोगिता में कहनी लिखने का आज का आखिरी दिन, पहले में स

7

दोस्त खुबसुरत हमसफर

14 अप्रैल 2022
0
0
0

सुहास और संजना करीबन २१-२२ साल के दिल्ली के कॉलेज में जानेवाले विद्यार्थी है, काफी अच्छी दोस्ती है उन दोनों की, झगडना और कई कई दिनों तक मुंह मोड लेना ये तो आम सी बात है, उनका चार द

8

अनोखा रिश्ता दोस्ती और इंसानियत

16 अप्रैल 2022
1
0
0

वैसे कहते है की दो लडकिया कभी दोस्त नहीं होती, अगर हुवी तो भी ज्यादा दिनों तक दोस्त नहीं बनी रह सकती, हमारी कहानी है तीन दोस्तों की जूही, शामला और उनके दोस्ती का सबसे मजबूत

9

जूडा धडकनों से ये कैसा रिश्ता

17 अप्रैल 2022
0
0
0

बनारस के छोटे से गाव से सरिता और सुमित मुंबई रोजीरोटी की तलाश में आये थे, कुछ साल पहले कितनी खुशहाल जिंदगी थी दोनों की, अपने परिवार के साथ इतनी खुशियाँ बटोरने में दोनों जुट गये थे

10

अंधेरी की गुमनाम परछाई

18 अप्रैल 2022
0
0
0

ये कहानी शुरु होती है, निशा से! निशा यू तो भरा पुरा परिवार रहा है उसका, पर उसी परिवार के बीच हर किसीसे जूडे हेने के बावजूद अपना अलग वजूद की तलाश में अकेले सबसे दूर रहती, निशा! निश

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए