6 मई 2022
गुरुवार
समय 11:10
मेरी प्यारी सहेली,
आज जब परी घर आई तो उसकी मम्मी ने बताया कि परी के स्कूल में आज मदर्स डे का उत्सव मनाया गया था। सुनकर बहुत अच्छा लगता है। बच्चों को यह छोटी-छोटी शिक्षाएं देना कि मां उसके जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा है। बिना मां को सम्मान दिए वह आगे नहीं बढ़ सकते।
छोटी छोटी सी बातें जब बच्चे सीखते हैं तो उनका विकास संपूर्ण तरीके से होता है।
गर्मियों के चलते स्कूलों में लगभग छुट्टियां आरंभ हो रही है। वैसे तो 15 मई या 17 मई तारीख को अंतिम दिन के रूप में कहा जा रहा है और उसके बाद गर्मियों की छुट्टी शायद आरम्भ हो जाए।
यह बात तो मुझे बहुत दिनों से परेशान किए थीं। परेशानी वाली बात यह थी कि पता नहीं चल रहा इंद्रलोक में किसने रिश्वत दे दी है कि पृथ्वी वासियों को तड़पाओ। अग्नि के थपेड़े दो कि पृथ्वी पर सर्दियों के बाद यकायक इतनी अधिक गर्मी हो गई।
यह गर्मी तो अब असहनीय हो रही है। लगभग हर कोई दस्त और लू से परेशान हो रहा है। रोज-रोज ओआरएस घोल पीते पीते जीभ भी पगला सी गई है।
पास्ता और पिज़्ज़ा के स्वाद को भूलकर सिर्फ और सिर्फ ठंडा पानी मांग रही है। क्या करें वह ओ आर एस पिए या ना पिए, इसी उधेड़बुन में सारा दिन निकल जाता है और फिर दूसरे दिन से पता चलता है कि दस्त दोबारा शुरू हो गए फिर वापस चालू।
समोसा, कचोरी, पिज़्ज़ा, बर्गर, पास्ता,चाऊमीन हाय भगवान इनकी तरफ देखने से भी ऐसा लगता है उल्टी और दस्त ना शुरू हो जाए।
पर क्या करें दिल तो बच्चा है जी,
थोड़ा थोड़ा चाहता है जी।
और फिर वॉशरूम की तरफ,
तेज कदमों से भागता है जी।।
कल मिलने की परम इच्छा के साथ।
शुभ रात्रि