22 मई 2022
रविवार
समय 11:00 (रात)
मेरी प्यारी सहेली,
गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत के साथ ही दादी नानी के दरवाजे खटखटाएं जा रहे हैं। इस समय तो टिकट मिलना ही मुश्किल हो जाता है। पहले से ही टिकट बुक करवा कर रखनी पड़ती है। अभी हाल ही में यात्रा करने के लिए टिकट बुक करवाना था। लेकिन सारी सीटें भर चुकी थी, मजबूरी में तत्काल से टिकट लेना पड़ा।
मेरी सहेली भी मायके गई हुई है। कुछ वैकेशन मनाने मनाली, तो कोई लेह लद्दाख की यात्रा पर रवाना हो चुका है। एक सहेली तो वैष्णो माता धाम की यात्रा पर जाने की तैयारी कर रही है।
सभी की यात्रा बेहद सुखद हो ताकि एक नई स्फूर्ति के साथ जुलाई से पुनश्च पढ़ाई और कामकाज में मन लगाया जा सके।
यह छुट्टियां पूरे साल की थकावट को दूर करने के लिए काफी उपयुक्त है। सप्ताह में 6 दिनों के कामकाज के पश्चात छुट्टी के लिए जिस प्रकार रविवार आता है। उसी प्रकार सारे साल जी तोड़ मेहनत करने के पश्चात मई जून का महीना आता है।
यह महीने गर्मी के होते हैं लेकिन जब लड़कियां अपने मायके जाती है तो उन्हें बसंत का सा सुहाना मौसम जून का प्रतीत होता है। सच मां का आंचल बुढ़ापे में भी सुखद अनुभूति देता है। हो भी क्यों ना मां तो मां ही होती है।
मां कहती है भगवान जो करता है अच्छे के लिए करता है।
पता नहीं भगवान मेरी क्या भलाई करना चाह रहे हैं?
या शायद मेरी अभी परीक्षा की घड़ियां कुछ ज्यादा ही लंबी है। आगे बढ़ने की ललक सभी के मन में होती है। मेरे मन में भी है पर शायद सटीक समय अभी तक नहीं आया हो।
इन छुट्टियों में जो लोग बाहर घूमने के लिए चले जाते हैं वे पूरी तरह से स्पूर्तिवान बन कर वापस लौटते हैं। लेकिन दूसरी तरह किसी कारणवश जिन्हें यह मौका नहीं मिलता उन्हें अपनी कमियों को सुधारने का अवसर नहीं खोना चाहिए। पूरी कोशिश करना चाहिए कि इन छुट्टियों में वे हॉबी क्लासेस जॉइन करें।
कंप्यूटर क्लासेस, म्यूजिक क्लासेस, सिंगिंग क्लासेस जॉइन करें ताकि किसी अतिरिक्त प्रतिभा का संचार भी उनमें हो सके।
आजकल ऑनलाइन भी अनेकों क्लासेस मिलती है। उनमें से कई कोर्सेज फ्री में ही सिखाए जाते हैं। ऐसी लड़कियां जो फीस देने लायक भी नहीं है ऐसे अवसरों का बखूबी फायदा उठा सकते हैं ताकि घर बैठकर भी उनमें अतिरिक्त प्रतिभा का विकास हो सके।
आज के लिए इतना ही।
शुभ रात्रि