shabd-logo

Negative mind

12 सितम्बर 2022

18 बार देखा गया 18

संडे का दिन , सुबह के 11 बज रहे थे |

अरनव रूम में लेटा हुआ था | अपने अंदर वह पहले से बहुत बीकनेस फील कर रहा था | वह अब ठीक से खड़ा भी नही हो पा रहा था | तभी देविका रूम मे अरनव के पास आती है |

देविका : - " ये लो , आपकी दवा का टाइम हो गया है " |

देविका ; अरनव के पास बेड पर बेठकर उसे दवाएँ देते हुए कहती है |

अरनव , देविका से गुस्से में कहता है |

" नहीं खानी मुझे । फेंक दो इन् सारी दवाओ को " |

अरनव के दवा खाने के लिए मना करते ही देविका मन में सोचती है | कि कही इन्हे इन दवाओ के बारे पता तो नही चल गया । इसलिए ये मना कर रहे हो खाने से | तब देविका अरनव से पूछती है |

देविका : - " लेकिन ! क्यूं नही खानी है आपको दवा ? ठीक नहीं होना है क्या आपको ? "

अरनव : - " इन दवाओं को में कितने टाइम से खा रहा हूं | अभी तक तो कुछ आराम मिला नहीं । और सच कहूं तो देविका ! कभी - कभी तो मुझे तुम पर ही शक होता है |

आखिर तुम मुझे , दवा के नाम पर क्या खिला रही हो पिछले कुछ महीनो से ? "

( देविका इनोशेंट वे में अरनव से कहती है । )

देविका : - " कैसी बातें कर रहे हो आप ? में क्या खिला रही हूँ आपको ? "

अरनव : - " मुझसे और कितना झूठ बोलोगी तुम ? में जानता हूँ ! कि खुशी मेरी बेटी नहीं है | तुमने एक बार नही ! कई बार मुझे धोखा दिया है | एक तो शादी से पहले वो अबॉर्शन और फिर अब खुशी भी | 

देविका : - " अरे पहले आप ये दवा तो खा लो । फिर ये बातें तो हम आराम से करते रहेंगे । चलिए मुंह खोलिए । "

अरनव हाथ से उन दवाओ को दूर फेंक देता है |

देविका : - " ये क्या किया आपने । इस तरह दवा नहीं फेंकते | 

देविका उन दवाओं को उठाकर लाती है |

अरनव : - " देविका तुम अगर उस विकास से इतना ही प्यार करती थी | तो मेरी जिंदगी में आयीं ही क्यूं तुम ? और शादी के इतने टाइम बाद ! आज भी तुम उसी से प्यार करती हो ना | तो यहां क्यूं हो अभी तक |

में ही पागल था | जो शादी के 6 महीने बाद तुम्हारे जरा से रोने पर ही ! तुम पर और तुम्हारी बातो पर विश्वास कर बैठा था | "

देविका : - " हाँ ! करती हूँ में उसी से प्यार | और रही बात मेरे यहाँ होने की तो थोड़ा टाइम और मुझे यहाँ काटना होगा । मेरे अरनव जी । "

अरनव : - " तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी | अब तो तुम खुश हो ना बहुत | तो चली जाओ ना मेरी जिंदगी से ! हमेशा के लिए | मुझे छोड़कर , अपने उस विकास के पास । में किसी से कुछ नही कहूँगा | "

और अरनव को देविका पर बहुत तेज गुस्सा आ रहा होता है । और वो जोर से चिल्लाते हुए कहता है | 

" चली जाओ देविका . . आ . . . आ ; मेरी जिंदगी से । मुझे मेरे हाल पर छोड़कर | भगवान के लिए चली जाओ प्लीज । "

देविका ये सुनकर अरनव की बातों पर जोर से हंसने लगती है |

देविका : - " अच्छा ! तो आपको सब पता चल गया मेरे बारे में | ठीक है बाबा ! अगर आप की इतनी ही इच्छा है ।तो में चली जाऊंगी आपको छोड़कर | लेकिन . . . .

इतनी जल्दी भी क्या है अरनव ? अभी तो मेरे यहाँ कुछ काम बाकी है | पहले उन्हें तो पूरा कर लूं  | "

देविका अरनव की हालत देखकर उस पर जोर - जोर हंसने लगती है । 

थोड़ी देर बाद . . . .

देविका : - " चलिए ! अब दवा खा भी लीजिए | वरना मुझे जबरदस्ती करनी पड़ेगी | और मुझे अच्छा नही लगेगा । "

अरनव : - " मना किया ना अभी तुमसे ! नहीं खाना मुझे | "

देविका : - " खाना तो आपको पड़ेगी | अरनव जी "

ये कह कर देविका ! अरनव को जबरदस्ती दवा खिला देती है | क्यूंकि अरनव की तबीयत अब तक इतनी खराब हो चुकी थी । कि वो वीकनेस की वजह से बेड पर भी ज्यादा देर तक बैठ नही पा रहा था |

और सिर्फ इसलिए देविका , अरनव को जबरदस्ती दवा खिला कर वहाँ से चली जाती है |

रात को देविका सोने के लिए लेटी थी | पर उसके दिमाग में बार - बार बहुत सारे विचार आ रहे थे । कि वो कैसी हो गई है | और वो अरनव के साथ आखिर क्या कर रही है ?

अरनव ने मेरा कुछ भी तो नहीं बिगाड़ा है । फिर भी विकास के कहने पर मे उस बेगुनाह की जिंदगी क्यूं बरबाद कर रही हूँ ?

सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए | और मेरा वो स्वार्थ जिसको पूरा करने के लिए मैने सारी हदें पार कर दी । फिर भी शुरू से लेकर आखिर तक ! अरनव ने मुझसे कभी कुछ नही कहा |

तभी देविका को अपने अंदर मौजूद नकारात्मकता की आवाज आती है | 

" ये क्या सोच रही हो तुम देविका ? तुम्हें इस तरह की जिंदगी नही जीनी थी । इसलिए तुमने ये रास्ता चुना । अपना प्यार पाने के लिए | 

इसमें कुछ भी गलत नही है | देखो विकास ने भी तो तुम्हारे प्यार के लिए अपनी पत्नी को . . . . . हा . . हा . . हा . . . I देविका तुम बस एक कदम दूर हो अपने प्यार से | 

इतने पास आकर तुम बापस नही जा सकती देविका | तुम्हे विकास के पास जाना होगा |

इतने में देविका घबराहट और बैचेनी की वजह से बेड से उठ जाती है | और थोड़ी देर तक टहलते हुए अपने ही मन को समझाने में लगी हुई थी | और फिर देविका बहुत सोच - विचार के बाद बेड पर आकर सो जाती है ।

अगले दिन देविका स्कूल से वापस आते समय ! सारिका दीदी के यहाँ जाती है | और उनके सामने रोते हुए . . . 

 देविका : - " में क्या करूं दीदी ? इनकी तबीयत तो बहुत खराब होती जा रही है | दीदी प्लीज ! आप मेरी मदद कर दीजिए | "

सारिका : - " अरे क्या हुआ देविका ? बता ना , हम हमेशा ही तो तेरे और अरनव के साथ है | क्या बात है ? बोल | "

देविका : - " दीदी ! निशांत भईया से कह दो कि प्रॉपर्टी के हिस्से कर दे | इन्हें इनका हिस्सा दे दे | "

सारिका : - " अरे में कैसे कह दूं उससे देविका ? अभी तो हमारे पिता है | उनकी मर्जी है कि उन्हे अपनी प्रॉपर्टी किसी को देनी है या नही | और मेरे कहने से उसे ऐसा लगेगा । कि मुझे अपने लिए ही चाहिए | तू खुद बात कर ना निशांत से | "

देविका : - " दीदी ! वरनाली भाभी नही चाहती । कि हमें प्रॉपर्टी मै से कुछ भी मिले | मेने कितनी बार इस बारे में निशांत भईया और भाभी से कहा है | और अयान भी अब मुझे परेशान करता है | कभी मेरी बच्ची को | "

सारिका: - " तो कोर्ट केस कर दे | वही से सारा मेटर सॉलव हो जाएगा | किसी से कुछ कहने की जरूरत नही है फिर |

और अयान अगर कुछ भी करता है । तुुुझे परेशान करने के लिए ! तो उससे तो बोल सकती है ना | लेकिन देविका में प्रापर्टी के मामले में तेरी कोई मदद नही कर सकती |

जहाँ तक बात अरनव की है | तो उसे हम बाम्बे ले जा रहे हैं ट्रीटमेंट के लिए । और उसका सारा खर्चा हम उठा लेंगे | तुझे उसकी फिक्र करने की जरूरत नही है | "

देविका मन ही मन सोचने लगती है | ये सारिका दीदी ने तो मेरा पूरा प्लान ही बिगाड़ दिया | अब क्या करेगी देविका ? सोच , प्रॉपर्टी अपने नाम कैसे करवाएगी | और उधर विकास का भी फोन आता होगा । क्या कहेगी उससे ?

देविका : - " अच्छा दीदी में अभी चलती हूँ | में अपने भईया से बात करके आपको बताऊंगी । "

देविका सारिका के घर से निकली ही थी । कि विकास का फोन आ जाता है | और नंबर देखते ही देविका हे भगवान ! अभी याद किया और अभी फोन भी आ गया । देविका फोन उठाती है ।

विकास : - " देविका क्या हुआ , काम हुआ ? "

देविका : - " नहीं हुआ | मै क्या करूं वो हेल्प ही नही कर रही दीदी | और शायद अभी  मुश्किल है | "

विकास : - " अच्छा छोड़ो ! वो हम बाद में देख लेंगे |  शायप बाद में ज्यादा अच्छे से हो जाए | 

अभी तुम अगला कदम उठाने के लिए तैयार रहो | "

देविका ये सुनकर खुश हो जाती है । कि चलो अभी तो बला टली ।

देविका : - " हाँ ठीक है विकास | "

विकास के कहने पर देविका ;  अपनी प्लानिंग के मुताबिक अपना अगला कदम उठाती है | और अगले दिन . . . .

आखिर क्या था उनका अगला कदम ? जो विकास इतने श्योर होकर देविका से कह रहा था ? और देविका अपने अगले कदम के लिए पूरी तरह तैयार थी |

जानने के लिए आगे पढ़ते रहे . . . . 

31
रचनाएँ
Kya Galti Thi Meri?
0.0
ये कहानी है एक ऐसे लड़के " अरनव वेदी " की । जो बचपन से ही बहुत सीधा सा लड़का था । अरनव पढ़ाई में बहुत होशियार और हेंडसम भी बहुत था। उसके भाई - बहन उसे बहुत प्यार करते थे । लेकिन उसकी भाभी वरनाली ; अरनव का अपने घर में रहना , बिलकुल पसंद नही करती थी । बचपन से ही अरनव संघर्षों से झूझ रहा था । फिर एक दिन उसकी जिंदगी में " देविका " आती है | " देविका कपूर " एक घमंडी और बिगड़ी हुई लड़की थी | और देविका का अरनव से शादी करना किसी इत्तेफाक के जैसा ही था | फिर एक दिन अरनव के साथ जो हुआ ! वो एक दर्दनाक घटना से कम नही था । लेकिन उसके साथ ऐसा क्यूँ हुआ ? आखिर क्या गलती थी उसकी ? और कौन था वो शक्स जिसने उसके साथ ऐसा किया ? अरनव के साथ आखिर क्या हुआ होगा? पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें "Kya Galati Thi Meri "
1

अरनव की विदाई

5 सितम्बर 2022
2
0
0

( ये कहानी एक ऐसे आम इंसान की है | जो किसी भी ! नॉर्मल इंसान की तरह ही , सपने देखता हैं | बचपन से लेकर आखिरी तक , वह अपनी जिंदगी एक आम आदमी की तरह ही , जीना चाहता है । और एक अच्छी जिंदगी के लिए

2

देविका का बयान

6 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका ! अब होश में आ गयी थी औेर अब उसकी हालत भी पहले से काफी ठीक थी । ' अरनव ' को गए हुए ! पूरा एक दिन हो गया था | अगला दिन . . . . सुबह के करीब 9 बज रहे थे | चारों ओर सन्नाटा सा फैला हुआ था ।

3

छानबीन

6 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका के statement के बाद ! पुलिस ने अरनव की बीती हुई जिंदगी के बारे में जानना शुरू किया | आखिर अरनव कैसा इंसान था ? और क्या सच में वह ऐसा कर सकता था ? क्योंकि देविका का अचानक ये कहना ; क

4

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

6 सितम्बर 2022
0
0
0

सभी पुलिस वाले , आपस मै बात करते है l और उनके मन मे यही सवाल चल रहा था । कि कहीं हम बेवजह ही ! अपना समय बर्बाद तो नहीं कर रहे हैं | क्यूंकि पुलिस को अभी तक अरनव और उसके परिवार के बारे में इतना कुछ जान

5

वरनाली की ईष्या

6 सितम्बर 2022
0
0
0

वरनाली ने भले ही सारिका दीदी और निशांत के सामने ये बात मान ली थी | कि अब वह इलेक्शन नहीं लड़ेगी और वरनाली ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली थी । ( निशांत को बिना बताये , व

6

Arnav's headache

8 सितम्बर 2022
0
0
0

वरनाली , अब हर पल बस इसी मौके के इंतजार मैं ही रहती थी | कि अरनव उसे कब अकेला मिले | अरनव की माँ के जाने के बाद , जब भी अरनव शांत और अकेला बैठा होता था । वरनाली , तुरंत ही अरनव के पास पहुंच जाया

7

अरनव का देविका से मिलना

8 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव के साथ पिछले कुछ महीनो से बहुत कुछ हो गया था | और उसे वरनाली की वेवकूफी की वजह से बहुत कुछ झेलना पड़ा था | अरनव वैसे तो अब पूरी तरह ठीक था । और वह अपनी बहनो और परिवार के साथ पहले की तरह ही बहुत ख

8

देविका और अरनव की शादी

8 सितम्बर 2022
0
0
0

शादी की डेट फाइनल होने वाली थी । और वहां देविका तो मुंह लटकाये हुए बैठी है । जैसे - उसे अंदर से कुछ भी पसंद नहीं हो | दिखने में ' अरनव ' बहुत ही ज्यादा हैंडसम था | एक - दम गौरा चिट्टा रंग , करीब 6 फीट

9

प्यार की शुरुआत

8 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका : - " हॉ अरनव ! हाँ . . . . मैं किसी और से . . . . हो गई तुम्हें अब तसल्ली ये जानकर | " ( बहुत तेज गुस्से मे , इतना कहकर ! देविका चुप हो जाती है l ) देविका जो सबके सामने , अभी तक अच्छे से

10

unknown number

8 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव और देविका के बीच ! अगले कुछ महीनो तक सब ठीक चल रहा था I फिर एक दिन श्याम में . . . देविका के मोबाइल फोन की रिंग बजती है l देविका के मोबाइल पर , एक अननोन नंबर शो हो रहा था | देवि

11

देविका का अरनव के गले लगना

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका , अरनव को कॉल करती है | " भईया आ गये है लेने , आप आ जाओं | हम थोड़ी देर में निकलने वाले है | " अरनव : - " हो सकता है देविका | कि मैं लेट हो जाऊं थोड़ा , तुम चाहो तो निकल जाना | लेकिन जल्दी आ जा

12

में तुम्हे किसी अन्जान के साथ नही देख सकता

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका . . . . देविका उठो ! सुबह हो गई . . . . ( देविका के बड़े भाई अमित , देविका को अगले दिन सुबह , नींद से उठाते हुए आवाज लगाते है | ) देविका भईया की आवाज सुनकर अपनी ऑखे खोलती है | और वो अपने

13

मेरा प्यार सच्चा है देविका

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास : - " देविका सुनो ! देविका प्लीज , बस एक बार मुझसे मिल लो | क्या तुम मेरे लिए अब इतना भी नही कर सकती ? " देविका मैसेज देखकर कोई रिप्लाय नही करती हैं l और मन ही मन गुस्से में खुद से कहने लगती है

14

वो मेरी सबसे बडी भूल थी

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास : - " सॉरी देविका ! तुम्हे मेरी बात का बुरा लगा ना ; में बच्चे की बात नहीं करना चाहता था l पर तुम हो कि मुझसे , मिलना ही नहीं चाहती थी | " देविका : - " अब तो कह दिया पर आगे से उस बात को हमेशा के

15

क्या में तुमसे मजाक भी नही कर सकता

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अबॉर्शन के बाद देविका नॉर्मल हो जाती हैं | लेकिन . . . . उस दिन की भूल को सोचकर , आज भी देविका के रोंगटे खड़े हो जाते हैं | और अगर गलती से भी , किसी को भी इस बारे में पता चल जाता | तो वह क्या करती | "

16

आखिर सच क्या है देविका

12 सितम्बर 2022
0
0
0

सिर्फ . . . देविका के बडे भईया को छोड़कर । अरनव को भी बाकी सभी की तरह यही लग रहा था | कि देविका उस एक्सीडेंट को देखकर घबरा गई है | इसलिए उसका प्रेग्नेंसी में ब्लड प्रेशर एक दम से हाई हो गया l देविका क

17

अपने पापा की खुशी

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अगले 2 महीने तक ऐसे ही चलता रहा | देविका भी अच्छे से जानती थी | कि अरनव का व्यवहार , उसके लिए क्यूं बदल गया है | लेकिन वह कभी भी देविका से कुछ नही कहता था | और न ही उसने फिर कभी देविका से विकास के बार

18

मेरी बात याद रखना अरनव

12 सितम्बर 2022
0
0
0

10 मिनिट बाद अरनव , रूम में अंदर जाता है | अरनव को देखते ही देविका तुरंत फोन रख देती है और बुरी तरह घबरा जाती है | अरनव : - " अरे ! क्या हुआ तुम्हे ? तुम इतना डर क्यूं गयी ? वो भी मुझे देख कर I " देवि

19

ये देविका कौन है विकास

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव : - " देविका के कहने से क्या होता है ? वो मुझसे इस तरह खुशी को नहीं छीन सकती | लेकिन . . . कहीं विकास के साथ मिलकर ! खुशी को उसने मुझसे सच में दूर कर दिया तो | देविका बहुत चालाक है | अपना उल्लू स

20

Fake treatment

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव , अपने जीजा जी के साथ ! वहाँ के एक अच्छे डॉक्टर को दिखाने जाता हैं | अरनव ! उस डॉक्टर को अपनी सारी प्रॉब्लम बताता हैं | डॉक्टर : - " ऐसा कितने दिनो से महसूस हो रहा हैं आपको ? " अरनव : - " यही , अ

21

झूठ प झूठ

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका ; अपने भईया को डॉक्टर को बिना दिखाए ! बापस घर लौटने के लिए तो मना लेती हैं । लेकिन देविका को ये नहीं समझ आ रहा था | कि वह भईया को सारिका दीदी और जीजा जी से झूठ बोलने के लिए कैसे मनाएं ? देविका

22

देविका की चाल

12 सितम्बर 2022
0
0
0

पिछले कुछ महीनों से अरनव अपनी खराब तबीयत की वजह से ; स्कूल भी नही जा रहा था | देविका ने ही अरनव को उसकी जॉब से ; रिजाइन दिलवा दिया था | क्यूंकि . . . . देविका ने , अरनव के स्कूल में उसका पिछले कुछ मही

23

सारिका का शक

12 सितम्बर 2022
0
0
0

दोपहर के 2 बजे ; डोरवेल बजती हैं | सारिका दीदी का घर . . . . और उनकी सबसे छोटी बेटी चारू ; दरवाजा खोलती है | " अरे मामी आप ! आओ , अंदर आ जाओ मामी . . . . खुशी नहीं आयी क्या आपके साथ ? " सा

24

श्वेता की मौत

12 सितम्बर 2022
0
0
0

पुलिस द्वारा ; अभी तक अरनव के साथ रहने वाले , घर के सभी लोगों के बारे में ; अच्छे से छानबीन कर ली गई थी । इससे पुलिस को , ये तो साफ हो गया था । कि अरनव की हत्या या उसकी साजिश के पीछे , कोई

25

Negative mind

12 सितम्बर 2022
0
0
0

संडे का दिन , सुबह के 11 बज रहे थे | अरनव रूम में लेटा हुआ था | अपने अंदर वह पहले से बहुत बीकनेस फील कर रहा था | वह अब ठीक से खड़ा भी नही हो पा रहा था | तभी देविका रूम मे अरनव के पास आती है | देविका :

26

Next step

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका बहुत confidence के साथ , अब अपने अगले कदम की ओर आगे बढ़ रही थी | और उसे अंजाम देने के लिए वो मेंटली ओर फिजिकली पूरी तरह तैयार थी | देविका का अगला कदम , उसे उसकी सपनों की दुनिया में ले जाने वाला

27

kidnaping

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका के अरनव को मोबाइल देने के बाद ; उस रात अरनव पूरी रात भर यही सोचता रहा | कि कल देविका के इस खेल के बारे में सबको पता चल जाएगा | और उसे उसके अभी तक किए गए ! सारे गलत कामों की सजा भी मिल जाएगी | त

28

तुम ही विकास हो

12 सितम्बर 2022
0
0
0

गुंडो ने गाडी में अरनव का चेहरा , ऊपर से गर्दन तक पूरी तरह एक काले कपड़े से ढंक दिया था | और वो दोनो गुंडे उसे उस शहर के बिलकुल बाहर , एक सुनसान जगह पर ले गए | वहाँ उस सुनसान जगह पर एक ही घर बना हुआ थ

29

बस एक दिन और

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका शाम होते ही अपनी प्लानिग के अनुसार , घर के सभी मेम्बर्स को फोन करना शुरू करती है | जैसे - अरनव के सबसे बडे भाई बलराज को , सारिका दीदी को , और अरनव के पिता से पूछना | और सभी को इस तरह दिखा

30

प्लीज मुझे जाने दो

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास , चेयर से उठकर जाने के लिए खड़ा हो जाता है | और अपने अंदर अरनव की थोडी देर पहले , उसके लिए कहीं गयी बात के लिए , उससे गुस्सा होकर बदला लेने के नजरिये से देखता है | लेकिन फिर भी विकास ऊपर से झूठी

31

End of Torture

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास , चेयर से उठकर जाने के लिए खड़ा हो जाता है | और अपने अंदर अरनव की थोडी देर पहले , उसके लिए कहीं गयी बात के लिए , उससे गुस्सा होकर बदला लेने के नजरिये से देखता है | लेकिन फिर भी विकास ऊपर से झूठी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए