shabd-logo

प्यार की शुरुआत

8 सितम्बर 2022

22 बार देखा गया 22

देविका : - " हॉ अरनव ! हाँ . . . . मैं किसी और से . . . . हो गई तुम्हें अब तसल्ली ये जानकर | "

( बहुत तेज गुस्से मे , इतना कहकर ! देविका चुप हो जाती है l  )

देविका जो सबके सामने , अभी तक अच्छे से रह रही थी | लेकिन . . . . बस दिखाने के लिए | उसका अभी तक भी ! अरनव के साथ बर्ताव वैसा ही था |

अरनव के अंदर मन ही मन में ! अपने आप को , कोसते हुए बस एक ही विचार आता था | कि न जाने क्यूं मैंने , शादी के लिए हाँ कर दी थी ।

अरनव ने अब ! देविका से बात करना बंद कर दिया था |

सारिका : - " सब ठीक है ना अरनव , तू कुछ उदास सा क्यूं है ? "

( कुछ दिनों बाद जब छुट्टी वाले दिन , सारिका घर पर आयी थी । तब अकेले में वह अरनव से पूछती है । ) 

अरनव : - " कुछ नही दीदी ! . . . सब ठीक है . . . । "

( जबकि अरनव को मन ही मन , अपनी शादी से परेशानी हो रही थी I ये बात वो अपनी दीदी को बताना चाहता था । लेकिन फिर कुछ सोच कर रह जाता है । )

वहीं देविका . . . अब बड़े मजे से रह रही थी I क्यूंकि अब ज्यादातर वह , अपने मायके ही चली जाया करती थी । 

और दूसरी ओर वहीं वरनाली . . . अब देविका की जिठानी के साथ - साथ उसकी सास भी बन रही थी |

अरनव , ज्यातादर अब तनाव में रहने के कारण ! फिर से  पहले जैसी - कंडीशन में आ रहा था l जहाँ से वह निकल वापस कर आया था l 

( जैसे - तेज सर दर्द का होना | कुछ भी अच्छा न लगना , जॉव पर जाने का मन न करना और तनाव के कारण कई दिनो से ! नींद का भी पूरा न होना । )

देविका कुछ दिनो के लिए फिर से अपने मायके चली जाती है |

क्यूंकि शादी के बाद , राखी उसका पहला त्यौहार था |

लेकिन इस मायके जाकर देविका को पता चलता है । कि वो जिसे पसंद करती थी l उसकी भी वहीं शादी हो गई है l 

देविका शादी से पहले जिससे प्यार करती थी । उसका नाम ' विकास ' था l विकास ने देविका से वादा किया था l कि वो उसके अलावा ! अपनी जिंदगी में कभी भी किसी और से शादी नही करेगा l और देविका भी उसी से शादी करना चाहती थी l

( सिर्फ इसीलिए देविका अभी तक ! अपनी इस शादी को तोड़कर विकास के पास जाना चाहती थी l )

लेकिन , विकास की शादी की खबर सुनकर , देविका पूरी तरह टूट जाती है ।

और अब उसे अरनव के साथ ! अपने द्वारा किए गए बर्ताव के लिए बहुत दुख हो रहा था । इसीलिए देविका को अब अरनव के सामने जाने मे भी ! शर्म आ रही थी l क्यूंकि देविका ने अपने मतलब के लिए ! नई - नई शादी होने के बाद भी अरनव के साथ इस तरह का बर्ताव किया था l

लेकिन अभी तक देविका . . . . अरनव के अपनी वजह से तनाव में आने के कारण हुई हालत से अंजान थी ।

कुछ दिनो बाद . . . देविका अपने मायके से वापस ससुराल आ जाती है l 

और अब वह अरनव से बात करना चाहती है I लेकिन अरनव अब देविका की तरफ देखना भी नही चाहता था ।

ऐसे ही . . . दोनो की शादी के 6 महीने निकल जाते हैं l 

फिर एक दिन . . . . .

देविका अपने रूम मे बैठी हुई . . . अकेली जोर - जोर से रो रही थी I कि तभी अरनव का रूम में उसी समय आना होता है | 

अरनव रूम में आकर अपनी अलमारी में से कुछ फाइल्स निकाल कर उनमे कुछ चैक करने लगता है | और देविका का रोना पूरी तरह से इग्नोर करता है |

उस वक्त अरनव ऐसा विहेव करता है । जैसे उसे देविका का रोना बिल्कुल भी सुनाई ही नही दे रहा है | ये देख कर देविका , अरनव को सुनाने के लिए और जोर - जोर से रोने लगती है |

पहले तो अरनव बहोत देर तक चुप रहता है l पर थोड़ी देर बाद , उसके मन में इंसानियत के नाते ही सही पर उसे देविका का इस तरह रोना ! अच्छा नही लग रहा था l

( इसलिए वह मन मारकर , बस फॉर्मेलिटी करने के लिए वो देविका से पूछ ही लेता है I )

अरनव : - " क्या हुआ ? क्यूं रो रही हो तुम इतनी देर से ? "

अरनव शांति से धीमी आवाज में देविका से पूछता है |

देविका : - " आपको क्या ? इतनी देर से देख रहे हो ! तब कुछ नही और अब जाकर पूछ रहे हो l "

( देविका रोते हुए अरनव से कहती हैं l )

( अरनव ; देविका की ये बात सुनकर ! उसे थोड़ा आश्चर्य से देखता है और कहता है । )

अरनव : - " हाँ . . . क्यूंकि में ! तुमसे बात नही करना चाहता था l "

देविका : - " लेकिन मुझे तो करनी थी l "

( देविका बहुत तेज आवाज में , जबरदस्ती रोते हुए अरनव से कहती है । )

अरनव : - " क्यूं  ? पहले जब में तुमसे अच्छे से बात करता था l तब तो तुम्हे नही करनी होती थी । 

और वैसे भी हमारी शादी को . . . . ओह ! सॉरी , सॉरी गलती से कह दिया l और हमारी इस जबरदस्ती की शादी को 6 महीने हो गए है | तो , अब तुम्हे मुझसे बात करनी है l वाह . . . . . I

( अरनव थोडा एटीट्यूट में देविका से कहने लगता है । )

देविका : - " हाँ ! तभी तो में आपसे सॉरी बोलने के लिए बात कर रही हूँ | बात होगी तभी तो सॉरी बोल पाऊंगी ना "

अरनव : - " अच्छा ! बहुत जल्दी तुम्हें अपनी गलती का एहसास हो गया | बहुत बढिया है |

वैसे - इस बार ! जब से तुम मायके से आई हो , तो क्या हो गया है तुम्हे ऐसा . . . . जो तुम्हें मुझसे बात करना है l "

( अरनव तेज आवाज में गुस्से से देविका से कहता है l )

देविका : - " में तो कर रही हूँ ना बात | पर . . . आप ही नही कर रहे हो । "

फिर देविका जोर - जोर से रोने लगती है |

( देविका के जोर - जोर से रोने पर अरनव को लगता है | कि वो शायद ! देविका से ज्यादा ही तेज आवाज में , बोल गया | )

अरनव ! थोड़ी देर के लिए शांत हो जाता हैं l

देविका : - " प्लीज बात करो ना मुझसे । "

अरनव अपने आप को शांत करने की कोशिश करता है | और फिर 

" हाँ . . . . तो क्यूं रो रही हो तुम ? . . . . "

( थोड़ी देर बाद अरनव , देविका से दोबारा पूछता हैं | )

देविका तो जैसे अरनव के , यही बात पूछने का इंतजार कर रही थी l 

देविका : - " मैंने आपके साथ , शादी से लेकर इतने दिनों तक ! जो गलत बर्ताव किया l उसका मुझे , अब दुख हो रहा है l "

( ये कहते - कहते देविका , अरनव के नजदीक आ जाती है l )

अरनव : - " तुम्हें कोई जरूरत नही है देविका , मेरा दुख मनाने की । तुम अपनी जिंदगी में खुश रहो ! जैसे - तुम्हे रहना हो l "

( इतने में देविका , अरनव का हाथ पकड़ लेती है I और कहने लगती है | ) 

" मुझे सच में दुख हो रहा है | में अब ऐसे नही रह पा रही हूँ अरनव I वो सब मेरी नादानी की वजह से हुआ था | "

अरनव , देविका का हाथ हटाने की ! कोशिश करता है ! लेकिन देविका . . . अरनव को छोड़ना नहीं चाहती थी l इसलिए वो अरनव का हाथ और टाइट पकड़ लेती है |

देविका : - " प्लीज ! आप मुझे माफ कर दो | मैंने आपका दिल दुखाया है | आप मुझे इसके लिए डांट लो या जो चाहो वो सजा दो | पर प्लीज मुझ से बात करो ! क्यूंकि मुझे अब ऐसे बिल्कुल भी अच्छा नही लग रहा है l "

( ये कहते - कहते देविका , अरनव के और करीब आ जाती है | )

अरनव : - " देविका थोड़ा दूर हो जाओ और तुम क्यूं मेरे पास आ रही हो ?  तुम चली जाओ ! उसी के पास जिसे तुम पसंद करती हो I में तुम्हें . . . नही रोकूंगा ! तुम्हें इस बंधन में रहने की जरूरत नहीं है । "

देविका : - " मुझे अब कहीं नही जाना ! मुझे यही रहना है , आपके पास ।  में , किसी को पसंद नही करती हूँ l "

( यह कहते हुए देविका , अरनव के कंधे पर ! अपना सर रख देती है | और फिर अरनव भी पिघल जाता है I )

और देविका , अरनव को प्यार से चूमते हुए उसे अपनी बाहो में भर लेती है |

ये रात . . . . शादी के बाद की , ऐसी पहली रात थी | जब अरनव , पहली बार सुकून महसूस कर रहा था |

अरनव को अब , सब कुछ ! ठीक लग रहा था |

लेकिन . . कब तक ? क्या अब ये रिश्ता क्या हमेशा ऐसे ही रहेगा ? या अरनव को अभी अपने जीवन मे और भी कुछ देखना बाकी था ?

क्या देविका अपना पहला प्यार भुलाकर , अरनव का विश्वास कायम रख पायेगी ?

जानने के लिए आगे पढ़ते रहें - - - - - - - और मेरी नॉबल आपको अच्छी लगे तो Please Like , comment and share करे |

 

 

31
रचनाएँ
Kya Galti Thi Meri?
0.0
ये कहानी है एक ऐसे लड़के " अरनव वेदी " की । जो बचपन से ही बहुत सीधा सा लड़का था । अरनव पढ़ाई में बहुत होशियार और हेंडसम भी बहुत था। उसके भाई - बहन उसे बहुत प्यार करते थे । लेकिन उसकी भाभी वरनाली ; अरनव का अपने घर में रहना , बिलकुल पसंद नही करती थी । बचपन से ही अरनव संघर्षों से झूझ रहा था । फिर एक दिन उसकी जिंदगी में " देविका " आती है | " देविका कपूर " एक घमंडी और बिगड़ी हुई लड़की थी | और देविका का अरनव से शादी करना किसी इत्तेफाक के जैसा ही था | फिर एक दिन अरनव के साथ जो हुआ ! वो एक दर्दनाक घटना से कम नही था । लेकिन उसके साथ ऐसा क्यूँ हुआ ? आखिर क्या गलती थी उसकी ? और कौन था वो शक्स जिसने उसके साथ ऐसा किया ? अरनव के साथ आखिर क्या हुआ होगा? पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें "Kya Galati Thi Meri "
1

अरनव की विदाई

5 सितम्बर 2022
2
0
0

( ये कहानी एक ऐसे आम इंसान की है | जो किसी भी ! नॉर्मल इंसान की तरह ही , सपने देखता हैं | बचपन से लेकर आखिरी तक , वह अपनी जिंदगी एक आम आदमी की तरह ही , जीना चाहता है । और एक अच्छी जिंदगी के लिए

2

देविका का बयान

6 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका ! अब होश में आ गयी थी औेर अब उसकी हालत भी पहले से काफी ठीक थी । ' अरनव ' को गए हुए ! पूरा एक दिन हो गया था | अगला दिन . . . . सुबह के करीब 9 बज रहे थे | चारों ओर सन्नाटा सा फैला हुआ था ।

3

छानबीन

6 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका के statement के बाद ! पुलिस ने अरनव की बीती हुई जिंदगी के बारे में जानना शुरू किया | आखिर अरनव कैसा इंसान था ? और क्या सच में वह ऐसा कर सकता था ? क्योंकि देविका का अचानक ये कहना ; क

4

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

6 सितम्बर 2022
0
0
0

सभी पुलिस वाले , आपस मै बात करते है l और उनके मन मे यही सवाल चल रहा था । कि कहीं हम बेवजह ही ! अपना समय बर्बाद तो नहीं कर रहे हैं | क्यूंकि पुलिस को अभी तक अरनव और उसके परिवार के बारे में इतना कुछ जान

5

वरनाली की ईष्या

6 सितम्बर 2022
0
0
0

वरनाली ने भले ही सारिका दीदी और निशांत के सामने ये बात मान ली थी | कि अब वह इलेक्शन नहीं लड़ेगी और वरनाली ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली थी । ( निशांत को बिना बताये , व

6

Arnav's headache

8 सितम्बर 2022
0
0
0

वरनाली , अब हर पल बस इसी मौके के इंतजार मैं ही रहती थी | कि अरनव उसे कब अकेला मिले | अरनव की माँ के जाने के बाद , जब भी अरनव शांत और अकेला बैठा होता था । वरनाली , तुरंत ही अरनव के पास पहुंच जाया

7

अरनव का देविका से मिलना

8 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव के साथ पिछले कुछ महीनो से बहुत कुछ हो गया था | और उसे वरनाली की वेवकूफी की वजह से बहुत कुछ झेलना पड़ा था | अरनव वैसे तो अब पूरी तरह ठीक था । और वह अपनी बहनो और परिवार के साथ पहले की तरह ही बहुत ख

8

देविका और अरनव की शादी

8 सितम्बर 2022
0
0
0

शादी की डेट फाइनल होने वाली थी । और वहां देविका तो मुंह लटकाये हुए बैठी है । जैसे - उसे अंदर से कुछ भी पसंद नहीं हो | दिखने में ' अरनव ' बहुत ही ज्यादा हैंडसम था | एक - दम गौरा चिट्टा रंग , करीब 6 फीट

9

प्यार की शुरुआत

8 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका : - " हॉ अरनव ! हाँ . . . . मैं किसी और से . . . . हो गई तुम्हें अब तसल्ली ये जानकर | " ( बहुत तेज गुस्से मे , इतना कहकर ! देविका चुप हो जाती है l ) देविका जो सबके सामने , अभी तक अच्छे से

10

unknown number

8 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव और देविका के बीच ! अगले कुछ महीनो तक सब ठीक चल रहा था I फिर एक दिन श्याम में . . . देविका के मोबाइल फोन की रिंग बजती है l देविका के मोबाइल पर , एक अननोन नंबर शो हो रहा था | देवि

11

देविका का अरनव के गले लगना

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका , अरनव को कॉल करती है | " भईया आ गये है लेने , आप आ जाओं | हम थोड़ी देर में निकलने वाले है | " अरनव : - " हो सकता है देविका | कि मैं लेट हो जाऊं थोड़ा , तुम चाहो तो निकल जाना | लेकिन जल्दी आ जा

12

में तुम्हे किसी अन्जान के साथ नही देख सकता

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका . . . . देविका उठो ! सुबह हो गई . . . . ( देविका के बड़े भाई अमित , देविका को अगले दिन सुबह , नींद से उठाते हुए आवाज लगाते है | ) देविका भईया की आवाज सुनकर अपनी ऑखे खोलती है | और वो अपने

13

मेरा प्यार सच्चा है देविका

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास : - " देविका सुनो ! देविका प्लीज , बस एक बार मुझसे मिल लो | क्या तुम मेरे लिए अब इतना भी नही कर सकती ? " देविका मैसेज देखकर कोई रिप्लाय नही करती हैं l और मन ही मन गुस्से में खुद से कहने लगती है

14

वो मेरी सबसे बडी भूल थी

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास : - " सॉरी देविका ! तुम्हे मेरी बात का बुरा लगा ना ; में बच्चे की बात नहीं करना चाहता था l पर तुम हो कि मुझसे , मिलना ही नहीं चाहती थी | " देविका : - " अब तो कह दिया पर आगे से उस बात को हमेशा के

15

क्या में तुमसे मजाक भी नही कर सकता

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अबॉर्शन के बाद देविका नॉर्मल हो जाती हैं | लेकिन . . . . उस दिन की भूल को सोचकर , आज भी देविका के रोंगटे खड़े हो जाते हैं | और अगर गलती से भी , किसी को भी इस बारे में पता चल जाता | तो वह क्या करती | "

16

आखिर सच क्या है देविका

12 सितम्बर 2022
0
0
0

सिर्फ . . . देविका के बडे भईया को छोड़कर । अरनव को भी बाकी सभी की तरह यही लग रहा था | कि देविका उस एक्सीडेंट को देखकर घबरा गई है | इसलिए उसका प्रेग्नेंसी में ब्लड प्रेशर एक दम से हाई हो गया l देविका क

17

अपने पापा की खुशी

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अगले 2 महीने तक ऐसे ही चलता रहा | देविका भी अच्छे से जानती थी | कि अरनव का व्यवहार , उसके लिए क्यूं बदल गया है | लेकिन वह कभी भी देविका से कुछ नही कहता था | और न ही उसने फिर कभी देविका से विकास के बार

18

मेरी बात याद रखना अरनव

12 सितम्बर 2022
0
0
0

10 मिनिट बाद अरनव , रूम में अंदर जाता है | अरनव को देखते ही देविका तुरंत फोन रख देती है और बुरी तरह घबरा जाती है | अरनव : - " अरे ! क्या हुआ तुम्हे ? तुम इतना डर क्यूं गयी ? वो भी मुझे देख कर I " देवि

19

ये देविका कौन है विकास

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव : - " देविका के कहने से क्या होता है ? वो मुझसे इस तरह खुशी को नहीं छीन सकती | लेकिन . . . कहीं विकास के साथ मिलकर ! खुशी को उसने मुझसे सच में दूर कर दिया तो | देविका बहुत चालाक है | अपना उल्लू स

20

Fake treatment

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव , अपने जीजा जी के साथ ! वहाँ के एक अच्छे डॉक्टर को दिखाने जाता हैं | अरनव ! उस डॉक्टर को अपनी सारी प्रॉब्लम बताता हैं | डॉक्टर : - " ऐसा कितने दिनो से महसूस हो रहा हैं आपको ? " अरनव : - " यही , अ

21

झूठ प झूठ

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका ; अपने भईया को डॉक्टर को बिना दिखाए ! बापस घर लौटने के लिए तो मना लेती हैं । लेकिन देविका को ये नहीं समझ आ रहा था | कि वह भईया को सारिका दीदी और जीजा जी से झूठ बोलने के लिए कैसे मनाएं ? देविका

22

देविका की चाल

12 सितम्बर 2022
0
0
0

पिछले कुछ महीनों से अरनव अपनी खराब तबीयत की वजह से ; स्कूल भी नही जा रहा था | देविका ने ही अरनव को उसकी जॉब से ; रिजाइन दिलवा दिया था | क्यूंकि . . . . देविका ने , अरनव के स्कूल में उसका पिछले कुछ मही

23

सारिका का शक

12 सितम्बर 2022
0
0
0

दोपहर के 2 बजे ; डोरवेल बजती हैं | सारिका दीदी का घर . . . . और उनकी सबसे छोटी बेटी चारू ; दरवाजा खोलती है | " अरे मामी आप ! आओ , अंदर आ जाओ मामी . . . . खुशी नहीं आयी क्या आपके साथ ? " सा

24

श्वेता की मौत

12 सितम्बर 2022
0
0
0

पुलिस द्वारा ; अभी तक अरनव के साथ रहने वाले , घर के सभी लोगों के बारे में ; अच्छे से छानबीन कर ली गई थी । इससे पुलिस को , ये तो साफ हो गया था । कि अरनव की हत्या या उसकी साजिश के पीछे , कोई

25

Negative mind

12 सितम्बर 2022
0
0
0

संडे का दिन , सुबह के 11 बज रहे थे | अरनव रूम में लेटा हुआ था | अपने अंदर वह पहले से बहुत बीकनेस फील कर रहा था | वह अब ठीक से खड़ा भी नही हो पा रहा था | तभी देविका रूम मे अरनव के पास आती है | देविका :

26

Next step

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका बहुत confidence के साथ , अब अपने अगले कदम की ओर आगे बढ़ रही थी | और उसे अंजाम देने के लिए वो मेंटली ओर फिजिकली पूरी तरह तैयार थी | देविका का अगला कदम , उसे उसकी सपनों की दुनिया में ले जाने वाला

27

kidnaping

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका के अरनव को मोबाइल देने के बाद ; उस रात अरनव पूरी रात भर यही सोचता रहा | कि कल देविका के इस खेल के बारे में सबको पता चल जाएगा | और उसे उसके अभी तक किए गए ! सारे गलत कामों की सजा भी मिल जाएगी | त

28

तुम ही विकास हो

12 सितम्बर 2022
0
0
0

गुंडो ने गाडी में अरनव का चेहरा , ऊपर से गर्दन तक पूरी तरह एक काले कपड़े से ढंक दिया था | और वो दोनो गुंडे उसे उस शहर के बिलकुल बाहर , एक सुनसान जगह पर ले गए | वहाँ उस सुनसान जगह पर एक ही घर बना हुआ थ

29

बस एक दिन और

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका शाम होते ही अपनी प्लानिग के अनुसार , घर के सभी मेम्बर्स को फोन करना शुरू करती है | जैसे - अरनव के सबसे बडे भाई बलराज को , सारिका दीदी को , और अरनव के पिता से पूछना | और सभी को इस तरह दिखा

30

प्लीज मुझे जाने दो

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास , चेयर से उठकर जाने के लिए खड़ा हो जाता है | और अपने अंदर अरनव की थोडी देर पहले , उसके लिए कहीं गयी बात के लिए , उससे गुस्सा होकर बदला लेने के नजरिये से देखता है | लेकिन फिर भी विकास ऊपर से झूठी

31

End of Torture

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास , चेयर से उठकर जाने के लिए खड़ा हो जाता है | और अपने अंदर अरनव की थोडी देर पहले , उसके लिए कहीं गयी बात के लिए , उससे गुस्सा होकर बदला लेने के नजरिये से देखता है | लेकिन फिर भी विकास ऊपर से झूठी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए