shabd-logo

ये देविका कौन है विकास

12 सितम्बर 2022

12 बार देखा गया 12

अरनव : - " देविका के कहने से क्या होता है ? वो मुझसे इस तरह खुशी को नहीं छीन सकती | लेकिन . . . कहीं विकास के साथ मिलकर ! खुशी को उसने मुझसे सच में दूर कर दिया तो |

देविका बहुत चालाक है | अपना उल्लू सीधा करने के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं | मुझे सारिका दीदी को बताना ही होगा |

लेकिन अभी नही | कुछ दिन बाद जब इस बात को कुछ दिन हो जाएंगे तब | वरना घर पर देविका से इस बारे में , किसी ने बात कर ली तो | मुझे तो वो विकास भी ठीक नहीं लगता है ! मुझे कुछ दिन रुकना ही होगा | "

देविका ने इस बार अरनव को साफ - साफ शब्दो में धमकी दी थी | लेकिन किसी को भी इस बारें में बताने के लिए मना करने के बावजूद भी देविका बहुत अच्छे जानती थी | कि अरनव नही मानेंगे |

इसलिए देविका ने बिना कोई देर किए विकास को सारी बात बताई इसलिए दोनो ने मिलकर आगे का प्लान बनाया और दोनों ने अगले दिन से ही अपने प्लान पर काम करना शुरू कर दिया था |

उधर विकास की शादी को भी टाइम हो गया था | और विकास के यहां भी एक बेटा हो गया था और अब तक वह 2 साल का हो गया था |

पिछले कई दिनों से ही , विकास की पत्नी को भी विकास पर शक हो रहा था और एक दिन विकास की पत्नि श्वेता का विकास पर शक सही साबित भी हो गया |

उस दिन श्वेता , विकास के घर आने का इंतजार कर रही थी । कि तभी विकास आ जाता है | तब श्वेता विकास से पूछती है |

श्वेता : - " अरे ! आप आ गये | कैसा चल रहा है आपका कंस्ट्रक्शन का काम ? "

विकास : - " हाँ ! लगभग पूरा ही होने वाला है | में थक गया हूँ ! नहाकर आता हूँ | तुम जल्दी से खाना लगा दो | "

विकास इतना कहकर नहाने चला जाता है |

तभी विकास के मोबाइल पर , किसी का फोन आता है | श्वेता मोबाइल देखती है | फोन पर सत्यम जैन लिखा आ रहा था | इसलिए श्वेता को लगा कि शायद ये ऑफिस से कॉल होगा इनके |

इतना कहकर श्वेता जैसे - ही मोबाइल टेबल पर रखने के लिए होती है | कि तभी फोन पर एक मैसेज आता हैं |

" 9402347022 , विकास में देविका | ये मेरा नया नंबर है | जैसा तुमने कहा था मुझे New number लेने के लिए | अब से तुम मुझे इसी नंबर पर ही कॉल करना |

अगर तुम , घर नही पहुंच हो और अभी फ्री हो तो ! कॉल करना मुझे | "

विकास , श्वेता को कभी भी ! अपने मोबाइल से हाथ लगाने नहीं देता था और कभी श्वेता गलती से मोबाइल मे कुछ देख लेती या पूछ लेती तो बहुत गुस्सा करता था | श्वेता को इसलिए विकास पर शक हो रहा था |

और आज जब विकास के मोबाइल की ऊपर स्कीन पर जब देेेविका का ये मैसेज शो हुआ | तो उसका ये शक यकीन में बदल गया | लेकिन श्वेता ये सब कुछ विकास से जानना चाहती थी |

अरनव की तरह ही ! श्वेता भी अपने पति के हर बात पर झूठ बोलने से परेशान थी |

इतने में विकास नहाकर , बाहर आता है । और श्वेता से पूछता है |

" श्वेता खाना लगा दिया क्या ? "

श्वेता : - " हॉ ! बस ला ही रही हूँ | "

विकास : - " अरे वाह ! पनीर . . . . मुझे सुबह यही खाने का मन था | "

विकास खाने की प्लेट देखकर , श्वेता से कहता है | विकास खाना खा रहा था | पास ही बैठी श्वेता के मन मे देविका के उस मैसेज को पढ़कर बार - बार एक ही ख्याल आ रहा था | कि आखिर देविका है कौन ? जो इन्हें इस तरह का मैसेज कर रही है |

में विकास से अभी पूछ ही लेती हूँ | पर ये अभी खाना खा रहे है | और मुझ पर गुस्सा करेंगे | लेकिन मैंने अभी नही पूछा तो ये मैसेज कही इन्होंने डिलीट कर दिया तो | 

विचारो की उथल - पुथल के वावजूद भी आखिर कार श्वेता हिम्मत करके विकास से पूछ ही लेती है |

श्वेता : - " एक बात पूछूं आपसे ? "

विकास : - " हाँ ! हाँ ! बोलो ना श्वेता | "

श्वेता : - " ये देविका कौन है विकास ? "

विकास श्वेता के मुंह से देविका का नाम सुनकर , एक दम से ही खाते - खाते रुक जाता है और नीचे सिर किए हुए ही अपने दिमाग में सोचने लगता है | श्वेता को देविका के बारे में कैसे पता चला ?

विकास पूरी तरह से अनजान बनते हुए ; श्वेता से कहता है

विकास : - " क्यूं क्या हुआ श्वेता ? कौन देविका ? किसके बारे में पूछ रही हो तुम ? "

 श्वेता , विकास से कहती है |

श्वेता : - " वहीं जिसका नंबर आपके फोन में है | जिससे आप रोज बात करते हो | "

विकास बात को घुमाते हुए कहता है |

विकास : - " अच्छा वो ! अरे वो देविका . . . . वो तो ! राजेश अंकल हैं ना उनकी भतीजी हैं | "

श्वेता : - " फिर आप उससे क्यूं बात करते हो ? "

श्वेता जैसे - ही ये पूछती है ।

विकास : - " अरे वो थोड़ी मेन्टल है . . .  इसलिए अपने अंकल की वजह से , में उसका ट्रीटमेंट ! अपने पहचान के एक डॉक्टर से करवा रहा हूँ | बस इसलिए कभी - कभी हमारी बात हो जाती हैं | "

विकास ! श्वेता को गुमराह करने की कोशिश करता है ।

" और तुम भी ना श्वेता ! तुम मुझ पर शक कर रही हो ? मैं तुमसे प्यार करता हूं श्वेता | मेरी इतनी सुंदर बीबी के होते हुए ! भला में किसी और को क्यूं देखूंगा | आई लव यू मेरी जान । "

ऐसा कहकर विकास ! तुरंत अपना खाना खत्म कर वहाँ से चला जाता है l

श्वेता मन ही मन सोचने लगती है |

" आखिर ! आप मुझसे झूठ क्यूं बोल रहे हो विकास . . . . ? "

विकास ! अपने रूम में जाकर तुरंत अपना फोन चैक करता है | और देविका का मैसेज देखता है l इस मैसेज को पढ़कर विकास समझ जाता हैं । कि श्वेता ने उससे देविका के बारे में क्यूं पूछा |

" अच्छा तो ये बात है | श्वेता ने ये मैसेज पढ़ लिया | मेरे मना करने के बाद भी , तुमने मेरे फोन से आज फिर हाथ लगाया श्वेता ।

चिंता मत करो श्वेता ! आगे इसी तरह अगर तुम नही मानी तो , जल्द ही अरनव की तरह ही तुम्हारा भी कुछ करना पडेगा | इससे पहले अच्छा होगा । कि तुम अपना मुंह बंद ही रखो | "

विकास गुस्से मे , श्वेता के बारे मे अपने मन में सोचते हुए कहता है |

उधर देविका ने . . . . अपने और विकास की प्लानिंग के मुताबिक , काम शुरू करने के लिए पूरी भूमिका बना ली  थी | इसके लिए देविका ने अरनव से विकास को लेकर ; हुई लड़ाई के अगले दिन ही . . . 

देविका : - " मेरे सिर में तेज दर्द हो रहा है | में पास के मेडिकल से दवा लेकर आती हूं | आप तब तक खुशी को देखना | "

देविका , अरनव से रूम के बाहर से ही ये बात कहकर चली जाती हैं | जबकि देविका , सिर में दर्द होने का नाटक कर रही थी | 

अगले दिन देविका , सुबह - सुबह रूम मै आती आती है | और अरनव से कहती है |

" ये लीजिए ! आपकी चाय और नाश्ता . . . . I "

अरनव : - " तुम क्यूं लायी ? मे खुद बना लेता अपने लिए चाय  . . . ये तुम्ही ले लो देविका | "

 [ अरनव ने फीवर की वजह से स्कूल से 2 - 3 की छुट्टी ले ली थी | इसलिए अरनव उस समय घर पर ही था | ]

देविका : - " अरे ! नहीं , नहीं मैंने हम दोनो के लिए ही बना ली हैं | वैसे भी ; आपकी तबीयत ठीक नही हैं | आप चाय पी लो I "

देविका , स्कूल जाने से पहले अरनव से कहती हैं | अरनव चाय और नाश्ता ले लेता हैं | थोड़ी ही देर बाद अरनव को बेहोशी आने लगती है । और पहले से उसे चाय का टेस्ट भी अजीब सा लग रहा था और फिर वह सो जाता हैं |

दोपहर को भी देविका स्कूल से आकर अरनव के लिए  खाना लेकर आती हैं | अरनव खाना खाकर फिर सो जाता हैं | इस तरह सुुुबह चाय पीने के बाद से अरनव शाम तक बेहोशी आने की वजह से सोता ही रहता है |

लेकिन शाम तक अरनव का सिर ! बहुत भारी हो जाता है | इसलिए अरनव बहुत मुश्किल से खुद ही उठकर शाम में अपने लिए चाय बनाता हैं l तब उसे थोड़ा आराम मिलता है |

लेकिन . . . रात को खाना खाकर , फिर उसे बेहोशी सी आ जाती हैं ।

रात को अरनव

" मुझे ये हो क्या रहा हैं l मेरा सिर भी कितना भारी हो रहा हैं और चक्कर भी आ रहे हैं | और मुुुझे इतनी बेहोशी क्यूं आ रही है | इतनी तो मुझे ! कभी भी नहीं आयी l मुझे लगता है ! कि शायद फीवर की दवा खाने से , ऐसा हो रहा  होगा l "

अगले 3 - 4 दिन तक अरनव को ऐसे ही बेहोशी आती रही । और अपने आप को वो बहुत थका हुआ महसूस कर रहा था । 

" मुझे बहुत कमजोरी फील हो रही हैं और चक्कर भी बहुत आ रहे है ।

में ठीक से ; चल भी नही पा रहा हूँ | क्यूं हो रहा हैं ये सब मुुझे ? "

अरनव अपनी तबीयत के बारे में देविका से कहता हैं |

तभी 2 - 3 दिन बाद अरनव की बडी वहन सारिका घर आती हैं | उस समय दिन के 12 करीब बज रहे थे | तब देविका घर पर नहीं थी |

सारिका को अरनव की फिक्र हो रही थी | क्यूंकि . . . कुछ दिनों से अरनव , घर नहीं आया था । और न ही सारिका की अरनव से फोन पर बात हो पा रही थी | क्योंकि . . . देविका ने अरनव का मोबाइल फोन ले लिया था | और ऑफ कर के कहीं और रख दिया था ।

सारिका ने अरनव से बात करने के लिए पिछले 2 दिनों में , देविका को भी कई बार फोन किया था | लेकिन देविका हर बार कोई न कोई बहाना बना देती थी |

इसलिए सारिका , अरनव को मिलने के लिए घर ही आ जाती है | सारिका , अरनव से को देखकर उसकी तबीयत के बारे में पूछती है |

 " अरनव क्या हुआ तुझे , तू इतना बीमार सा क्यूं लग रहा है I और कुछ दिनों से कहाँ गायब हैं ? 2 दिन फोन भी नहीं उठाया तूने ! पहले रिंग जा रही थी | कल से फिर ऑफ आ रहा था |

देविका ने भी तुझसे बात नहीं करवायी | वो स्कूल मे थी तब . . . मैने कहा था उससे कि घर पहुंचकर अरनव से बात करवाना मेरी और अब वो भी फोन नहीं उठा रही है | कैसी लड़की है | "

अरनव सारिका दीदी को , बहुत मुश्किल से अपनी तबीयत के बारे मे बता पाता हैं और उसे कुछ भी ठीक से याद नहीं था | तब तक देविका घर आ जाती है |

देविका दीदी को घर पर देखकर थोड़ा डर जाती है |

" कहीं इन्होंने दीदी को मेरे और विकास के बारे मै बता ना दिया हो I "

देविका अपने मन मे सोचते हुए सारिका दीदी के पास जाती हैं | सारिका , देविका को देखते ही अरनव के बारे में कहती है |

" कैसी है देविका ? "

देविका : - " में अच्छी हूँ दीदी । आप कब आयी । "

सारिका : - " अभी कुछ देर पहले ही आयी हूँ | अरनव से बात नही हो पा रही थी इसलिए |

और अरनव की तबीयत खराब है | तूने बताया भी नही , क्यूं ? और तूने बात भी नहीं करवायी मेरी और कल कितनी बार फोन किया मैंने तब भी तूने एक बार भी फोन नही उठाया क्यूं ? "

देविका : - " नही दीदी ! इन्हें बस फीवर आ रहा था और थोड़ा सर दर्द था | में स्कूल के काम से थोड़ा बिजी थी घर आकर भी थोड़ा काम करना पड रह था स्कूल का और फोन तो आप जानती है कि खुशी के पास ही रहता था वही खेलती रहती थी |

इसलिए मुझे भी पता नहीं चला । "

देविका , सारिका दीदी से पूरी तरह से झूठ बोल देती है |

सारिका को देविका की बात पर यकीन नही हो रहा हो रहा था | क्यूंकि इतना भी क्या बिजी थी | कि एक बार भी कॉल का रिप्लाई नही कर सकी |

इसीलिए सारिका , फिर देविका से कहती है |

सारिका : - " लेकिन . . देविका ! इसकी तबीयत तो बहुत खराब लग रही हैं | देख जरा इसे और तू कह रही है कि बस फीवर आया था |

सारिका इस बार देविका की लापरवाही देखकर उससे , थोड़ा गुस्सा होते हुए कहती है |

" अरनव तुझे शाम में डॉक्टर को दिखाने ले जाएंगे जीजाजी . . . कोई नहीं सब ठीक हो जाएगा | "

देविका : - " अरे दीदी ! जीजाजी को क्यूं परेशान करती हों में ले जाऊँगी ना इन्हें डॉक्टर के पास | "

देविका , सारिका से चालाकी भरी आवाज मे कहती है |

सारिका : - " नहीं ! परेशानी वाली कोई बात नहीं हैं देविका | चाहे तो साथ में चली जाना | "

कोई भी ! देविका के अन्दर चल रहे , मनसूबो का अंदाजा नहीं लगा पा रहा था | 

आखिर अरनव को ऐसा क्यूं हो रहा था | अचानक ही उसकी तबीयत क्यूं बिगड़ती जा रही थी ?

अरनव की तबीयत को देखते हुए ! क्या कभी हो पाएगा खुलासा देविका और विकास की सच्चाई का ? और क्या होगी देविका की अगली चाल ?

जानने के लिए आगे पढ़ते रहें _ _ _ _ _ 

31
रचनाएँ
Kya Galti Thi Meri?
0.0
ये कहानी है एक ऐसे लड़के " अरनव वेदी " की । जो बचपन से ही बहुत सीधा सा लड़का था । अरनव पढ़ाई में बहुत होशियार और हेंडसम भी बहुत था। उसके भाई - बहन उसे बहुत प्यार करते थे । लेकिन उसकी भाभी वरनाली ; अरनव का अपने घर में रहना , बिलकुल पसंद नही करती थी । बचपन से ही अरनव संघर्षों से झूझ रहा था । फिर एक दिन उसकी जिंदगी में " देविका " आती है | " देविका कपूर " एक घमंडी और बिगड़ी हुई लड़की थी | और देविका का अरनव से शादी करना किसी इत्तेफाक के जैसा ही था | फिर एक दिन अरनव के साथ जो हुआ ! वो एक दर्दनाक घटना से कम नही था । लेकिन उसके साथ ऐसा क्यूँ हुआ ? आखिर क्या गलती थी उसकी ? और कौन था वो शक्स जिसने उसके साथ ऐसा किया ? अरनव के साथ आखिर क्या हुआ होगा? पूरी कहानी जानने के लिए पढ़ें "Kya Galati Thi Meri "
1

अरनव की विदाई

5 सितम्बर 2022
2
0
0

( ये कहानी एक ऐसे आम इंसान की है | जो किसी भी ! नॉर्मल इंसान की तरह ही , सपने देखता हैं | बचपन से लेकर आखिरी तक , वह अपनी जिंदगी एक आम आदमी की तरह ही , जीना चाहता है । और एक अच्छी जिंदगी के लिए

2

देविका का बयान

6 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका ! अब होश में आ गयी थी औेर अब उसकी हालत भी पहले से काफी ठीक थी । ' अरनव ' को गए हुए ! पूरा एक दिन हो गया था | अगला दिन . . . . सुबह के करीब 9 बज रहे थे | चारों ओर सन्नाटा सा फैला हुआ था ।

3

छानबीन

6 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका के statement के बाद ! पुलिस ने अरनव की बीती हुई जिंदगी के बारे में जानना शुरू किया | आखिर अरनव कैसा इंसान था ? और क्या सच में वह ऐसा कर सकता था ? क्योंकि देविका का अचानक ये कहना ; क

4

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

6 सितम्बर 2022
0
0
0

सभी पुलिस वाले , आपस मै बात करते है l और उनके मन मे यही सवाल चल रहा था । कि कहीं हम बेवजह ही ! अपना समय बर्बाद तो नहीं कर रहे हैं | क्यूंकि पुलिस को अभी तक अरनव और उसके परिवार के बारे में इतना कुछ जान

5

वरनाली की ईष्या

6 सितम्बर 2022
0
0
0

वरनाली ने भले ही सारिका दीदी और निशांत के सामने ये बात मान ली थी | कि अब वह इलेक्शन नहीं लड़ेगी और वरनाली ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली थी । ( निशांत को बिना बताये , व

6

Arnav's headache

8 सितम्बर 2022
0
0
0

वरनाली , अब हर पल बस इसी मौके के इंतजार मैं ही रहती थी | कि अरनव उसे कब अकेला मिले | अरनव की माँ के जाने के बाद , जब भी अरनव शांत और अकेला बैठा होता था । वरनाली , तुरंत ही अरनव के पास पहुंच जाया

7

अरनव का देविका से मिलना

8 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव के साथ पिछले कुछ महीनो से बहुत कुछ हो गया था | और उसे वरनाली की वेवकूफी की वजह से बहुत कुछ झेलना पड़ा था | अरनव वैसे तो अब पूरी तरह ठीक था । और वह अपनी बहनो और परिवार के साथ पहले की तरह ही बहुत ख

8

देविका और अरनव की शादी

8 सितम्बर 2022
0
0
0

शादी की डेट फाइनल होने वाली थी । और वहां देविका तो मुंह लटकाये हुए बैठी है । जैसे - उसे अंदर से कुछ भी पसंद नहीं हो | दिखने में ' अरनव ' बहुत ही ज्यादा हैंडसम था | एक - दम गौरा चिट्टा रंग , करीब 6 फीट

9

प्यार की शुरुआत

8 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका : - " हॉ अरनव ! हाँ . . . . मैं किसी और से . . . . हो गई तुम्हें अब तसल्ली ये जानकर | " ( बहुत तेज गुस्से मे , इतना कहकर ! देविका चुप हो जाती है l ) देविका जो सबके सामने , अभी तक अच्छे से

10

unknown number

8 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव और देविका के बीच ! अगले कुछ महीनो तक सब ठीक चल रहा था I फिर एक दिन श्याम में . . . देविका के मोबाइल फोन की रिंग बजती है l देविका के मोबाइल पर , एक अननोन नंबर शो हो रहा था | देवि

11

देविका का अरनव के गले लगना

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका , अरनव को कॉल करती है | " भईया आ गये है लेने , आप आ जाओं | हम थोड़ी देर में निकलने वाले है | " अरनव : - " हो सकता है देविका | कि मैं लेट हो जाऊं थोड़ा , तुम चाहो तो निकल जाना | लेकिन जल्दी आ जा

12

में तुम्हे किसी अन्जान के साथ नही देख सकता

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका . . . . देविका उठो ! सुबह हो गई . . . . ( देविका के बड़े भाई अमित , देविका को अगले दिन सुबह , नींद से उठाते हुए आवाज लगाते है | ) देविका भईया की आवाज सुनकर अपनी ऑखे खोलती है | और वो अपने

13

मेरा प्यार सच्चा है देविका

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास : - " देविका सुनो ! देविका प्लीज , बस एक बार मुझसे मिल लो | क्या तुम मेरे लिए अब इतना भी नही कर सकती ? " देविका मैसेज देखकर कोई रिप्लाय नही करती हैं l और मन ही मन गुस्से में खुद से कहने लगती है

14

वो मेरी सबसे बडी भूल थी

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास : - " सॉरी देविका ! तुम्हे मेरी बात का बुरा लगा ना ; में बच्चे की बात नहीं करना चाहता था l पर तुम हो कि मुझसे , मिलना ही नहीं चाहती थी | " देविका : - " अब तो कह दिया पर आगे से उस बात को हमेशा के

15

क्या में तुमसे मजाक भी नही कर सकता

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अबॉर्शन के बाद देविका नॉर्मल हो जाती हैं | लेकिन . . . . उस दिन की भूल को सोचकर , आज भी देविका के रोंगटे खड़े हो जाते हैं | और अगर गलती से भी , किसी को भी इस बारे में पता चल जाता | तो वह क्या करती | "

16

आखिर सच क्या है देविका

12 सितम्बर 2022
0
0
0

सिर्फ . . . देविका के बडे भईया को छोड़कर । अरनव को भी बाकी सभी की तरह यही लग रहा था | कि देविका उस एक्सीडेंट को देखकर घबरा गई है | इसलिए उसका प्रेग्नेंसी में ब्लड प्रेशर एक दम से हाई हो गया l देविका क

17

अपने पापा की खुशी

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अगले 2 महीने तक ऐसे ही चलता रहा | देविका भी अच्छे से जानती थी | कि अरनव का व्यवहार , उसके लिए क्यूं बदल गया है | लेकिन वह कभी भी देविका से कुछ नही कहता था | और न ही उसने फिर कभी देविका से विकास के बार

18

मेरी बात याद रखना अरनव

12 सितम्बर 2022
0
0
0

10 मिनिट बाद अरनव , रूम में अंदर जाता है | अरनव को देखते ही देविका तुरंत फोन रख देती है और बुरी तरह घबरा जाती है | अरनव : - " अरे ! क्या हुआ तुम्हे ? तुम इतना डर क्यूं गयी ? वो भी मुझे देख कर I " देवि

19

ये देविका कौन है विकास

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव : - " देविका के कहने से क्या होता है ? वो मुझसे इस तरह खुशी को नहीं छीन सकती | लेकिन . . . कहीं विकास के साथ मिलकर ! खुशी को उसने मुझसे सच में दूर कर दिया तो | देविका बहुत चालाक है | अपना उल्लू स

20

Fake treatment

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अरनव , अपने जीजा जी के साथ ! वहाँ के एक अच्छे डॉक्टर को दिखाने जाता हैं | अरनव ! उस डॉक्टर को अपनी सारी प्रॉब्लम बताता हैं | डॉक्टर : - " ऐसा कितने दिनो से महसूस हो रहा हैं आपको ? " अरनव : - " यही , अ

21

झूठ प झूठ

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका ; अपने भईया को डॉक्टर को बिना दिखाए ! बापस घर लौटने के लिए तो मना लेती हैं । लेकिन देविका को ये नहीं समझ आ रहा था | कि वह भईया को सारिका दीदी और जीजा जी से झूठ बोलने के लिए कैसे मनाएं ? देविका

22

देविका की चाल

12 सितम्बर 2022
0
0
0

पिछले कुछ महीनों से अरनव अपनी खराब तबीयत की वजह से ; स्कूल भी नही जा रहा था | देविका ने ही अरनव को उसकी जॉब से ; रिजाइन दिलवा दिया था | क्यूंकि . . . . देविका ने , अरनव के स्कूल में उसका पिछले कुछ मही

23

सारिका का शक

12 सितम्बर 2022
0
0
0

दोपहर के 2 बजे ; डोरवेल बजती हैं | सारिका दीदी का घर . . . . और उनकी सबसे छोटी बेटी चारू ; दरवाजा खोलती है | " अरे मामी आप ! आओ , अंदर आ जाओ मामी . . . . खुशी नहीं आयी क्या आपके साथ ? " सा

24

श्वेता की मौत

12 सितम्बर 2022
0
0
0

पुलिस द्वारा ; अभी तक अरनव के साथ रहने वाले , घर के सभी लोगों के बारे में ; अच्छे से छानबीन कर ली गई थी । इससे पुलिस को , ये तो साफ हो गया था । कि अरनव की हत्या या उसकी साजिश के पीछे , कोई

25

Negative mind

12 सितम्बर 2022
0
0
0

संडे का दिन , सुबह के 11 बज रहे थे | अरनव रूम में लेटा हुआ था | अपने अंदर वह पहले से बहुत बीकनेस फील कर रहा था | वह अब ठीक से खड़ा भी नही हो पा रहा था | तभी देविका रूम मे अरनव के पास आती है | देविका :

26

Next step

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका बहुत confidence के साथ , अब अपने अगले कदम की ओर आगे बढ़ रही थी | और उसे अंजाम देने के लिए वो मेंटली ओर फिजिकली पूरी तरह तैयार थी | देविका का अगला कदम , उसे उसकी सपनों की दुनिया में ले जाने वाला

27

kidnaping

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका के अरनव को मोबाइल देने के बाद ; उस रात अरनव पूरी रात भर यही सोचता रहा | कि कल देविका के इस खेल के बारे में सबको पता चल जाएगा | और उसे उसके अभी तक किए गए ! सारे गलत कामों की सजा भी मिल जाएगी | त

28

तुम ही विकास हो

12 सितम्बर 2022
0
0
0

गुंडो ने गाडी में अरनव का चेहरा , ऊपर से गर्दन तक पूरी तरह एक काले कपड़े से ढंक दिया था | और वो दोनो गुंडे उसे उस शहर के बिलकुल बाहर , एक सुनसान जगह पर ले गए | वहाँ उस सुनसान जगह पर एक ही घर बना हुआ थ

29

बस एक दिन और

12 सितम्बर 2022
0
0
0

देविका शाम होते ही अपनी प्लानिग के अनुसार , घर के सभी मेम्बर्स को फोन करना शुरू करती है | जैसे - अरनव के सबसे बडे भाई बलराज को , सारिका दीदी को , और अरनव के पिता से पूछना | और सभी को इस तरह दिखा

30

प्लीज मुझे जाने दो

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास , चेयर से उठकर जाने के लिए खड़ा हो जाता है | और अपने अंदर अरनव की थोडी देर पहले , उसके लिए कहीं गयी बात के लिए , उससे गुस्सा होकर बदला लेने के नजरिये से देखता है | लेकिन फिर भी विकास ऊपर से झूठी

31

End of Torture

12 सितम्बर 2022
0
0
0

विकास , चेयर से उठकर जाने के लिए खड़ा हो जाता है | और अपने अंदर अरनव की थोडी देर पहले , उसके लिए कहीं गयी बात के लिए , उससे गुस्सा होकर बदला लेने के नजरिये से देखता है | लेकिन फिर भी विकास ऊपर से झूठी

---

किताब पढ़िए