अरनव और देविका के बीच ! अगले कुछ महीनो तक सब ठीक चल रहा था I
फिर एक दिन श्याम में . . . देविका के मोबाइल फोन की रिंग बजती है l
देविका के मोबाइल पर , एक अननोन नंबर शो हो रहा था |
देविका : - " ये अननोन नंबर . . . "
देविका उस अननोन नंबर के बारे में सोचते हुए , फोन रिसीव करती है |
" हलो . . . "
( कॉल के दूसरी साइड से आवाज आती है | )
" कैसी हो तुम ? "
( देविका उस कॉल की आवाज से थोड़ा डर जाती है l और आवाज सुनकर ! फोन काट देती है l )
कॉल कट करने के बाद देविका मन मे सोचती है | कि ये आवाज कुछ जानी पहचानी से लग रही थी |
पर ये नंबर . . . .
थोड़ी देर तक सोचने के बाद , देविका . . .
ये विकास की आवाज थी । हाँ ! ये पक्का उसी की आवाज थी |
लेकिन ये , अब मुझे क्यूं फोन कर रहा है ? अब क्या मतलब है इसे मुझसे ?
लेकिन . . . . ये नंबर तो , विकास का नहीं है |
देविका अपना फोन देखते हुए कहती है l
( काफी देर तक देविका का सारा ध्यान , अपने फोन पर ही रहता है | )
देविका : - " कहीं वापस फोन न आ जाए उसका | "
( देविका थोडी देर इंतजार करती है । बहुत बेचेनी से और एक्साइटमेंट के साथ ! अपने दोनों पैर को जमीन पर हिलाते हुए l )
लेकिन उस दिन वापस , विकास का फोन नहीं आता है |
तभी उसी रात . . . .
( देविका , रात को अचानक उठकर , मुँह पर हाथ रखकर ! वाशरूम मे भागती हुई जाती हैं | )
अरनव : - " क्या हुआ ? तुम ठीक तो हो ना देविका । "
देविका : - " हाँ ! पर मेरा मन बहुत खराब हो रहा है | वॉमिट जैसा मन कर रहा था मेरा | और वॉमिट होने के बाद चक्कर भी आ रहे है | हल्के - हल्के । "
अगले ही दिन सारिका , देविका को एक लेडी डॉक्टर के पास , दिखाने के लिए ले जाती है l
डॉक्टर ! देविका का चैकअप करती है | और कुछ टेस्ट करवाती है I
डॉक्टर : - " बधाई हो आपको | आप माँ बनने वाली हैं | "
( डॉक्टर सारे चैकअप करने के बाद , और टेेेस्ट की रिपोर्ट देखते हुए कहती है | )
" लेकिन सारिका जी , इनका ब्लड प्रेशर थोडा लो आ रहा है | इसलिए इनका थोडा ध्यान रखना होगा | "
माँ बनने की खबर सुनकर देविका भी खुश हो जाती है | और घर पहुंचकर सबसे पहले , अरनव को यह बात बताती हैं ।
अरनव : - " देविका मुझे तो यकीन ही नही हो रहा है | कि मै पापा बनने वाले हूँ | और तुम माँ बनने वाली हो | "
देविका की प्रेगनेंसी की खबर सुनकर अरनव बहुत खुश हो जाता है | और देविका से ये कहते हुए वो देविका को गले लगा लेता है l
" मैं बता नही सकता तुम्हें ! कि में . . . कितना खुश हूँ | "
अगले दिन दोपहर का समय . . . .
देविका अपने रूम में आराम कर रही थी | कि तभी ! देविका के मोबाइल फोन की रिंग बजती है l इसलिए देविका इस बार बिना नंबर देखे ही फोन रिसीव करते हुए कहती है |
" हलो . . . "
" कैसी हो तुम देविका ? "
( कॉल के दूसरी साइड से आवाज आती हैं l )
देविका : - " आप कौन बोल रहे है ? "
( कॉल के दूसरी साइड से आवाज आती हैं | )
" तुम इतनी जल्दी भूल गई क्या मुझे देविका ? "
देविका : - " कौन बोल रहे है आप ? और मुझे क्यूं परेशान कर रहे हो ?
( कॉल पर दूसरी साइड से , एक लड़के की आवाज आती है | )
" परेशान तो तुमने मुझे कर दिया है ! देविका | "
देविका : - " देखिये ! मुझे आपसे . . . कोई बात नहीं करनी है | "
देविका , तेज आवाज में गुस्से से कहती है | लेकिन देविका जानबूझकर फोन पर इस तरह कहती है | क्यूंकि वो जानती थी | कि वो जिससे बात कर रही है वो शायद विकास ही है |
[ तभी दूसरी साइड से वो लड़का . . . . ]
"अरे ! अरे रुको तो देविका ! में विकास बोल रहा हूँ | "
विकास के ये कहते ही देविका फोन पर डिस्प्ले हो रहा नंबर देखती है | इस बार भी विकास दूसरे नंबर से कॉल कर रहा था |
देविका : - " तुम मुझे ! हर बार नये नंबर से फोन क्यूं कर रहे हो ? और अब तुम्हे मुझसे क्या चाहिए ?
देखो विकास ! मेरी शादी हो चुकी है | और ये बात तुम भी , बहुत अच्छे से जानते हो | और जहाँ तक मैंने सुना है ! शायद तुमने भी शादी कर ली है | "
विकास :- " हॉ देविका ! तुमने बिल्कुल सही सुना है | लेकिन ये शादी सिर्फ एक समझौता है | जो मैंने अपने परिवार के लिए की है I
और तुमने देविका ! . . . तुमने भी तो परिवार के दबाव में आकर ही की है ना ये शादी | "
देविका : - " अब इन सब बातों से मुझे , कोई फर्क नही पड़ता विकास | क्यूंकि अब यही हमारा सच है | "
( ये कहते हुए देविका फोन काट देती है | )
देविका ; कॉल काटकर मोबाइल अपने बेड पर गुस्से में जोर से पटक देती है | और जोर - जोर से रोने लगती है | और रोते हुए विकास को कोसने लगती है |
" क्यूं किया तुमने ऐसा विकास ? आखिर क्यूं ? तुम बहुत गंदे हो , तुमने अपना promise तोड़ा है विकास | "
और देविका गुस्से में फोन पर आये ! उन दोनों ही नंबर्स को ब्लॉक कर देती है |
श्याम में अरनव घर आता है | तब देविका उसे किसी सोच मै डूबी हुई लगती है |
रात को अरनव , देविका से पूछता है |
" तुम ठीक हो देविका ! कहाँ खोई हुई हो आज ? श्याम से नोटिस कर रहा हूँ ! क्या बात है ? "
देविका : - " नहीं नहीं ! कोई बात नहीं है | बस मेरी तबीयत ठीक नही है | "
( अरनव को लगा कि देविका ! प्रेग्नेंसी की वजह से ऐसा कह रही है । )
अगले कुछ दिनो तक , सब कुछ ऐसा ही चलता रहता है | देविका ज्यादातर खोई - खोई सी रहने लगी थी |
तब कुछ दिनो बाद देविका , अरनव से कहती है l
" में आपसे एक बात पूँछना चाहती हूँ । "
अरनव : - " हाँ ! पूछो ना देविका | क्या बात है ? "
देविका : - " में कुछ दिनों के लिए अपने मायके जाना चाहती हूँ | क्या मैं जा सकती हूँ , अगर आप कहो तो ? "
अरनव : - " मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है ! अगर तुम जाना चाहती हो तो जा सकती हो | लेकिन . . . डॉक्टर ने तुम्हें सफर करने के लिए अभी 2 - 3 महीने मना किया है ना | क्यूंकि , तुम्हे अभी बहुत वीकनेस है । और तुम्हारे कुछ और टेस्ट भी तो होने थे । "
देविका : - " हाँ ! पर वो अगले महीने के चैक अप के साथ हो जाएंगे ! प्लीज | बस कुछ दिनो के लिए अरनव . . . . "
अरनव : - " ठीक है , हो आओ ! पर तुम अपना ध्यान रखना वहाँ | "
अरनव के जाने के लिए हाँ करने पर , देविका बहुत खुश हो जाती है | और अरनव से कहती है |
" हाँ अरनव , पक्का promise में अपना अच्छे से ध्यान रखूंगी | "
अगले दिन . . . .
देविका अपने मायके जाने के लिए , पैकिंग करने लगती है l क्यूंकि देविका के बडे भाई ! उसे लेने आने वाले थे |
और पैकिंग करते समय देविका मन ही मन कुछ सोच रही थी | उसके अंदर विचारों का तूफान सा चल रहा था |
फिर देविका कुछ सोचते हुए ही पैकिंग कर लेती है | देविका के भाई कुछ देर बाद आ गये थे | लेकिन अरनव उस समय तक स्कूल से घर नहीं आ पाया था |
इसलिए देविका , अरनव को कॉल करती है |
देविका : - " भईया आ गये है लेने , आप आ जाओं | हम थोड़ी देर में निकलने वाले है | "
अरनव : - " हो सकता है देविका | कि मैं लेट हो जाऊं थोड़ा , तुम चाहो तो निकल जाना | लेकिन जल्दी आ जाना इस बार l "
देविका : - " नहीं - नहीं ! आप आ जाओ | मै आपसे मिले बिना नही जाऊंगी |
( देविका उस समय थोड़ा बैचेन होते हुए कहती है । )
अरनव : - " अच्छा ठीक है , मैं आ जाऊंगा ! तुम्हारे जाने से पहले . . . . "
अरनव मुस्कुराते हुए , देविका से प्यार से कहता है |
देविका क्यूं इतना बैचेन थी ? आखिर . . . क्या चल रहा था अब उसके अंदर ?
और फिर विकास का फ़ोन आने के बाद से , अचानक से देविका का मायके जाना | क्या वह अभी भी विकास से मिलना चाहती है ? या फिर कोई और वजह है उसके मायके जाने की |
क्या देविका , अरनव का प्यार भूल जाएगी ? अपनी शादी को वह विकास के लिए तोड देगी ?
जानने के लिए आगे पढते रहे - - - - - - - - और मेरी नॉबल आपको अच्छी लगे तो Please Like , comment and share करे |