सुशांत की मौत सुसाइड या हत्या?,
क्या पूर्व में हुई एक्टरों की मौत का राज भी खुलेगा?
फैंस को रुलाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पहले व्यक्ति नहीं है जिन्होंने कथित खुदकुशी का रास्ता अपनाया.बॉलीवुड की चकाचौंध ऐसी नहीं है जिसमें हर कोई खुश ही रहता है. सुशांत युवाओं की पसंद थे और उनकी पहचान एक जिंदादिल व्यक्तियों में की जाती थी. कुछ वक्त पहले उनकी फिल्म छिछोरे में उन्होंने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया था जिसका बेटा आत्महत्या कर लेता है लेकिन खुद उनके द्वारा असल जिंदगी में ये कदम उठाना किसी को भी रास नहीं आया.सुशांत की तरह हर वर्ष लाखों लोग इस तरह का रास्ता अख्तियार करते हैं लेकिन इन सुसाइडस के कारण भी अलग -अलग हैं.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी से कराने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर हुई है.यह दिल्ली की एनजीओ लेट्स टॉक की प्रमुख कंचन राय की ओर से भेजी गई है. याचिका में आरुषि तलवार जैसी कई आपराधिक घटनाओं के हवाले दिये गये हैं और सुशांत की कथित आत्महत्या और रिया चक्रवर्ती की भूमिका को सवालों के घेरे में रखा गया है. याचिका में कई अनसुलझे पहलुओं पर स्थिति साफ होने की बात है. इससे पूर्व सुशांत के पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज करवाई है. छह पन्नों की इस एफआईआर में सुशांत के पिता ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और साथ ही उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत के खिलाफ षडयंत्र रचने का गंभीर आरोप लगाया है. सुशांत के पिता के मुताबिक, रिया ने उनके बेटे को इस स्थिति में पहुंचा दिया कि उसे खुदकुशी करनी पड़ी. इस छह पन्नों की एफआईआर में बहुत कुछ लिखा है जिसमें कई बातों का खुलासा हो रहा है.इधर रिया चक्रवर्ती की तरफ से भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है तथा कहा है कि मामले की जांच मुम्बई में कराई जाये. भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तो सीधे सीधे कह दिया है कि सुशांत की हत्या हुई है. 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी. स्वामी ने दावे की पुष्टि के लिए एक डॉक्यूमेंट भी टिवटर पर शेयर किया है.इसमें सुशांत के गले पर निशान की लोकेशन है, कहा गया है कि सुशांत के गले पर मिले निशान आत्महत्या की तरफ इशारा नहीं करते.स्वामी ने सुशांत से जुड़े कुल 26 बिंदुओं पर बात कर दावा किया है कि इनमें से मात्र दो आत्महत्या की थ्योरी को सपोर्ट करते हैं इसके अलावा सभी 24 बिंदुओं का इशारा हत्या की थ्योरी की ओर है. बॉलीवुड ने इस साल कई ऐसे बेहतरीन कलाकार खो दिए जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एक नया आयाम बनाया था. पहले इरफान खान, फिर ऋषि कपूर इसके बाद वाजिद खान की मौत ने बॉलीवुड को कई बड़े सदमें दिए हैं. कुछ कलाकारों की मौत बिमारी के कारण हुई, लेकिन कुछ की अचानक मौत की खबरों ने पूरे फिल्मी जगत को हिला कर रख दिया. ऐसा पहली बार नहीं है जब माया नगरी किसी कलाकार की अचानक मौत से शांत हो गई हो. ऐसे बहुत से कलाकार है जो कि एक्टिंग की दुनिया में आए और कुछ ही वक्त में ऐसा मुकाम हासिल किया जो किसी आम कलाकार के लिए आसान नहीं होता. इन कलाकारो ने एक्टिंग को ऐसे जिया कि रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर कर पाना बहुत ही मुश्किल था. पर्दे पर इनकी एक्टिंग को देखकर कोई यह एहसास नहीं कर सकता था कि एक रोल प्ले कर रहे हैं इतना जीवंत स्वरूप था इनकी एक्टिंग का. नेम, फेम सब कुछ हांसिल हो जाने के बाद भी न जाने किस बात से ये कलाकार परेशान थे और इतना परेशान कि मौत को ही गले लगा लिया.सिने अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत का मामला शायद बॉलीवुड का एक ऐसा मिस्ट्री केस है जिसके बारें में लगभग हर कोई जानता है. भले ही उन्हें मामले की जानकारी न हो लेकिन लोग इतना जानते हैं कि दिव्या ने मात्र 19 साल की उम्र में अपने घर की छत से कूदकर जान दे दी थी. दिव्या की मौत आज भी एक राज है. आज तक इस बात का पता नहीं चल पाया कि आखिर दिव्या के साथ ऐसा क्या हुआ था जो उन्होंने ऐसा कदम उठाया. अपने जमाने के मशहूर एक्टर गुरुदत्त की मौत भी आज तक एक अनसुलझी कहानी है. कुछ लोगों का मानना है कि गुरुदत्त ने आत्महत्या की थी जबकि कुछ लोगों का कहना है कि अत्यधिक नशा करने की वजह से उनकी मौत हुई थी. गुरुदत्त की मौत अक्टूबर 1964 में हुई थी..एक्ट्रेस जिया खान की मौत ने पूरे बॉलीवुड को एक गहरा सदमा दिया था. जिया ने जब सुसाइड किया था तब वो केवल 25 साल की थीं और इससे भी हैरान करने वाली बात यह थी कि वह प्रैग्नेंट थीं. जिया की मौत के मामले में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का भी नाम आया था. जिया ने अपने छोटे से करियर मे कई बड़ी फिल्में की जिनमें गजनी, हाउसफुल, और निशब्द प्रमुख थीं. एक्ट्रेस परवीन बॉबी भी अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं थी. उन्होंने 2005 में आत्महत्या की थी. परवीन अकेले रहती थीं. जब एक दिन वे दूध लेने के लिए बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों को शक हुआ और फिर उसके बाद की खबर ने पूरे बॉलीवुड को ही हिलाकर रख दिया. कहा जाता है कि उनका अकेलापन ही उनकी मौत का एक प्रमुख कारण था.कुशल पंजाबी एक बेहतरीन एक्टर थे. कुशल ने पिछले साल दिसंबर में आत्महत्या की. टीवी सीरियल बालिका वधु की एक्ट्रेस प्रत्युशा बनर्जी ने उस वक्त आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी जब उनका करियर उछाल पर था. इस सीरियल से उन्हें एक नई पहचान मिली थी और वो लोगों के दिलों पर राज करने लगी थीं.टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 24 जनवरी 2020 को आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी. उनके इस कदम से इंडस्ट्री को काफी झटका लगा था.टीवी अभिनेता राहुल दीक्षित ने 30 जनवरी, 2019 को आत्महत्या कर जान दे दी थी.अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ फिल्म निशब्द और गजनी फिल्मों में दिखाई देने वाली जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी थी. बीए पास और चक दे इंडिया में दिखाई देने वाली शिखा जोशी ने अपने घर के बाथरूम में 16 मई 2015 को गला काटकर आत्महत्या कर ली थी.भारत में सिल्क स्मिता के नाम से मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री विजयालक्ष्मी वाडलापति ने 23 सितंबर 1996 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी.फिल्म इंडस्ट्री में आत्महत्याओं में से अधिकांश मामले ऐसे हैं जिसकी गुत्थियों को सुलझा पाना आसान नहीं रह गया है.यह भी साफ है कि बालीवुड और ऐसे ही अन्य [वुडो] में बहुत कुछ अंदर ही चल रहा है जो बाहर नहीं आता.अगर सुशांत मामले की किसी निष्पक्ष एजेंसी जांच करें तो इन पूर्व मौतों में छिपे राज का खुलासा हो सकता है लेकिन हम यह कह सकते हैं कि सुशांत राजपूत के पिता द्वारा उठाये गये कदम से सुशंात की मौत पर छाया धुंध बहुत हद तक साफ हो जायेगा!