करोना ने महीनों सताया अब आर्थिक प्रहार !
कभी तो ऐसा लगता है कि देश में करोना हम आम लोग ही लेकर आये हैं सरकारे
सारे टेक्स और महंगाई हम पर ही लादे जा रही है: पहले पेट्रोल डीजल
के भावों में बढौत्तरी की अब धीरे धीरे सिलेण्डर,रलवे किराया, बैंक में जमा निकासी पर शुल्क और अन्य
उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में बढौत्तरी कर हमारी जेब पर हमला हो रहा हैं: दुर्भाग्यजनक
बात तो यह कि तैयारी के साथ इनपर अमल भी शुरू हो गया है:कोरोना काल में पिछले सात महीने से रेलवे का परिचालन पूरी तरह ठप है
: हालांकि अभी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन सामान्य परिचालन पर पूरी तरह
रोक लगी है इससे रेलवे के रेवेन्यू को काफी नुकसान पहुंचा है:रेलवे अपनी कमाई
बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों पर विचार कर रही है:जनता को अब आगे के दिनों में ट्रेन
टिकिट ही नहीं प्लेटफार्म टिकट भी मंहगा मिलेगा: बताया जा रहा है कि सौ से ज्यादा
स्टेशनों में यूजर्स चार्ज लगाने का पूरा बंदोबस्त हो गया है: रेलवे देश के चुनिंदा स्टेशनों पर प्लैटफॉर्म टिकट का रेट दोगुना
करने पर विचार कर रही है अभी टिकट का रेट 10 रुपये है आगे चलकर यह 20 रुपये हो जाएगा याने
एकदम दोगुना, इसके अलावा यूजर्स डिवेलपमेंट फीस यानी यूडीएफ स्कीम को भी लागू
करने की तैयारी है: एक रिपोर्ट के मुताबिक, 121 स्टेशनों पर इस महीने में यूडीएफ लागू
की जा सकती है: ऐसे में इन स्टेशनों के लिए टिकट का रेट बढ़ जाएगा :रेलवे प्राइवेट
कंपनियों की मदद से बहुत तेजी से री-डिवेलपमेंट का काम कर रही है: देश में दर्जनों
ऐसे स्टेशन हैं जो प्राइवेट कंपनियों की मदद से नए सिरे से तैयार किए जा रहे हैं वहां
की साफ-सफाई, रेनोवेशन, खूबसूरती, रखरखाव, विकास का काम प्राइवेट कंपनियां कर रही हैं बिडिंग डॉक्युमेंट में
यूजर्स फीस महत्वपूर्ण बिंदु है:दर्जनों स्टेशन प्राइवेट कंपनियों के साथ करार की
अलग-अलग स्थितियों में हैं: नागपुर, नेल्लोर, पुडुचेरी, देहरादून, ग्वालियर ऐसे स्टेशन हैं, जहां यूजर्स फीस को
प्रस्ताव में शामिल किया जा रहा है, माना जा रहा है कि इन स्टेशनों के लिए ट्रेन टिकट का किराया भी बढ़
जाएगा: स्टेशन री-डिवेलपमेंट के काम में
प्राइवेट कंपनियां आने वाले दिनों में 50 हजार करोड़ का भारी-भरकम निवेश करेंगी:रेलवे
यूजर्स फीस को लेकर स्कीम पर आगे बढ़ना चाहती है:रेलवे के अनुसार इससे निवेश आकर्षित करना आसान होगा: यूजर्स फीस
को लेकर उसे कैबिनेट की मंजूरी लेनी पडेगी, यह फीस 10 रुपये से 35 रुपये तक हो सकती है, शुरुआत में इसे 121 स्टेशनों पर लागू किया जाएगा और
धीरे-धीरे अलग-अलग चरणों में इसे दूसरे स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा:रेलवे कई
मामलों में कभी कुछ कहता है तो कभी कुछ सितंबर के महीने में रेलवे बोर्ड के सीईओ वीके यादव ने कहा था कि
रेलवे किसी भी स्टेशन पर यूजर्स चार्ज को लागू नहीं करेगी, लेकिन कोरोना काल में
रेलवे की हालत पतली बताई गई, ऐसे में विकास काम का बहाना मिल गया और कहा जा रहा है कि उसे इसके
लिये फंड की जरूरत है: माना जा रहा है कि यूजर्स चार्ज एसी और स्लीपर क्लास के लिए
अलग-अलग होंगे: नवंबर 2020 यानी चालू महीना
भारत के उपभोक्ताओं को बुरी तरह दबोचने वाला है: पांच बड़े बदलाव लोगो की जिंदगी
पर सीधा असर करेगा: नए नियमों से एक ओर जहां कुछ में राहत मिलेगी, वहीं अगर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आर्थिक नुकसान भी झेलना पडेगा:
इनमें गैस सिलिंडर के दाम, सिलिंडर की बुकिंग
और होम डिलीवरी, रेलवे और बैंक में
पैसा जमा और निकासी से जुड़े नियम शामिल हैं:अगर कोई इंडेन के ग्राहक हैं, तो वह अब पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगा:
दरअसल, इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है: अब इंडेन गैस के देश भर
के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा:: इसके
अलावा बैंकों
में पैसा जमा-निकासी के लिए भी आम आदमी को फीस देनी पड़ेगी:बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसकी
शुरुआत भी कर दी है: बैंक ऑफ इंडिया,
पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक इस पर जल्द ही फैसला लेंगे: इस
महीने से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर ग्राहकों को अलग से शुल्क देना होगा: सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट खाताधारक अगर प्रतिदिन एक लाख रुपये
तक जमा करते हैं, तो यह सुविधा
निशुल्क होगी लेकिन इससे ज्यादा पैसे जमा करने पर बैंक आपसे पैसे वसूलेंगे:ऐसे
खाताधारकों के एक लाख से ज्यादा जमा करने पर एक हजार रुपये पर एक रुपये चार्ज देना
होगा इसके लिए न्यूनतम व अधिकतम सीमा क्रमश: 50 रुपये और 20 हजार रुपये है:अगर
सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट खातों से
एक महीने में तीन बार पैसे निकाले जाते हैं, तो ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा: चौथी बार निकासी पर प्रत्येक
विड्रॉल पर 150 रुपये का शुल्क
लगेगा: