साल 2003 की हिट फिल्म कल हो ना हो को आज रिलीज के पूरे 20 साल हो गए हैं। इस फिल्म की कहानी करण जौहर ने लिखी थी। फिल्म के 20 साल पूरे होने पर करण जौहर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने पिता यश जौहर को याद किया है। देखिए उनका पोस्ट।
कल हो ना हो' के 20 साल पूरे होने पर भावुक हुए करण जौहर।
निखिल आडवाणी निर्देशित 'कल हो ना हो' एक मास्टरपीस थी। कहानी, गाने से लेकर एक-एक डायलॉग तक, फिल्म के सभी सींस ने दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी थी। शाह रुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि करण जौहर ने इसकी कहानी बुनी थी।
करण जौहर ने 'कल हो ना हो' के 20 साल पूरे होने का मनाया जश्न
साल 2003 में रिलीज हुई शाह रुख खान स्टारर 'कल हो ना हो' को आज 20 साल हो गए हैं। इस फिल्म के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए करण भावुक हो गए। उन्होंने अपने पिता यश जौहर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। करण ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें 'कल हो ना हो' की खूबसूरत यादें भरी हुई हैं।
करण जौहर ने 'कल हो ना हो' को बताई इमोशनल जर्नी
करण जौहर ने वीडियो के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। उन्होंने कहा, "यह फिल्म मेरे लिए और शायद हम सभी के लिए एक इमोशनल जर्नी रही है। ऐसी शानदार स्टार कास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जिसमें धड़कते दिल हों। 'कल हो ना हो' को अभी भी मजबूत और सभी के दिलों में जगह बनाने के लिए कैमरे के पीछे की पूरी कास्ट और टीम को बधाई।"
करण जौहर को आई पिता यश की याद
करण जौहर ने अपने पिता यश जौहर की याद में अपने दिल की बात कही है। करण ने लिखा, "मेरे लिए यह आखिरी फिल्म थी, जिसका हिस्सा मेरे पिता थे और हर फ्रेम में उनकी उपस्थिति को देखना अवास्तविक लगता है, क्योंकि मैं आज भी इसे दोबारा देखता हूं। हर चीज में हमारा मार्गदर्शन करने, ऐसी कहानियों को बनाने और सही के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद पापा। मैं हमेशा आपको याद करूंगा।"