अक्सर फ्रीजर में रखे बर्तन चिपक जाते हैं और उसमें बर्फ का पहाड़ जम जाता है जिसे हटाना काफी मुश्किल हो जाता है।लेकिन इस एक हैक से अब नहीं बनेगा बर्फ का पहाड़।
फ्रिज में जमी हुई बर्फ ऐसे निकालें
आपने कई बार देखा होगा कि जब आप फ्रीजर में कोई बर्तन रखते हैं तो वो चिपक जाता है और काफी मुश्किलों के बाद भी नहीं छूटता।कई बार फ्रीजर में बर्फ के बड़े-बड़े पहाड़ बन जाते हैं जिसे पिघलाना बस की बात नहीं होती।अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो यह आसान हैक आपके लिए है।इससे ना तो फ्रीजर में कोई बर्तन चिपकेगा और ना ही बर्फ के पहाड़ बनेंगे। तो चलिए यहां आपको बताते हैं क्या है वह आसान तरीका जिससे चुटकियों में इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।
फ्रिज में जमी हुई बर्फ कैसे निकालें।
1 सबसे पहले एक आलू लें और उसे दो हिस्सों में काट लें।
2 इसके बाद फ्रीजर में जितनी भी बर्फ जमा हो उसे पहले पिघला लीजिए और फ्रीजर को एकदम साफ कर लें।
3 इसके बाद कटे हुए आलू के टुकड़ों को लें और पूरे फ्रीजर में अच्छी तरीके से रब करें।
4 ध्यान रहे कोई भी कोना छूटना नहीं चाहिए.
यह छोटा सा ट्रिक आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
5 इससे आपके फ्रीजर में बर्फ के पहाड़ बिल्कुल भी नहीं बनेंगे.
अब आप इसमें जो भी समान रखना चाहें आसानी से रख सकते हैं. ये आसानी से छूट जाएगा।
खुद इस्तेमाल करके देखें और जानें इसका रिजल्ट।