तेलंगाना दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने महबूब नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के मुलुगु जिले में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की स्थापना करेगी. इस पर कुल 900 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तेलंगाना दौरे पर पहुंचे हुए हैं।जहां, महबूब नगर में कई विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा है कि इन विकास कार्यों से राज्य में रोजगार के अनेक अवसर खुलने वाले हैं। तेलंगाना जैसे राज्य में रोड और रेल कनेक्टिविटी की बहुत जरूरत है. इसके साथ-साथ महिला आरक्षण बिल का जिक्र कर पीएम ने कहा, हमनें नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास करा कर हमे नवरात्रि से पहले ही शक्ति के भाव को स्थापित कर दिया है।
देश के कई प्रमुख इकोनॉमिक कॉरिडोर तेलंगाना से होकर गुजर रहे हैं।ये कॉरिडोर तेलंगाना के विकास में बहुत मदद करने वाले हैं. भारत हल्दी का प्रमुख उत्पादक और निर्यातक देश है।तेलंगाना में भी यहां के किसान में बड़ी मात्रा में हल्दी का उत्पादन करते हैं. कोरोना के बाद हल्दी को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है। केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए नेशनल टर्मरिक बोर्ड के गठन का निर्णय किया है।