नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद 1 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस घोषित किया है और इसी दिन से भारत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने इस दिन पूरे देश से स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की थी और एक घंटा साफ-सफाई को देने को कहा था।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से सत्ता संभाली है तब से उन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया है और इसी को वह लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। मोदी ने अपनी सरकार के आते ही गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर को स्वच्छता दिवस घोषित किया है।कई लोग उनके साथ आए हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने भारत के रेसलर अंकित बाइयानपुरिया के साथ पूरे देश को स्वच्छता को मैसेज दिया।
प्रधानमंत्री ने अंकित से उनकी फिटनेस की तारीफ की है और उनका शेड्यूल भी पूछा अंकित 75 डे हार्ड चैलेंज के कारण फेमस हुए हैं. मोदी ने इस बारे में भी उनसे बात की और जाना कि ये चैलैंज क्या है। अंकित अपने जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं उसकी शुरुआत ‘राम-राम साराण्ये’कहते हुए करते हैं. मोदी ने भी इस वीडियो की शुरुआत ये कहते हुए की। फिर दोनों पार्क की साफ-सफाई में लग गए। इसके बाद मोदी ने उनसे स्वच्छता अभियान के बारे में सवाल किया और जाना की सोनीपत जहां से अंकित आते हैं, वहां लोगों का स्वच्छता को लेकर क्या नजरिया है। इस पर अंकित ने कहा कि अब लोग ज्यादा सक्रिय हुए हैं।इसके बाद मोदी ने अंकित की फिटनेस के बारे में पूछा कि वह कितना समय अपनी फिटनेस को देते हैं जिस पर अंकिता ने कहा कि वह तीन से चार घंटे अपनी फिटनेस को देते हैं। प्रघानमंत्री ने अंकित की फिटनेस की तारीफ की।