(सौजन्य से News हिंदी)
एशियन गेम्स के 13वें दिन भारत को पहला मेडल मिल गया है।महिला रिकर्व टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही। वहीं पुरुष क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है और मेडल भी पक्का कर लिया है।
एशियन गेम्स 2023 के 13वें दिन भारत को कई मेडल की उम्मीद है।इसमें तीरंदाजी, कुश्ती और क्रिकेट शामिल है।इसके अलावा बैडमिंटन के भी मुकाबले खेले जाने हैं। भारतीय महिला रिकर्व टीम ने ब्रॉन्ज जीत लिया है। अंकिता, भजन और सिमरनजीत कौर की तिकड़ी ने ब्रॉन्ज के मुकाबले में वियतनाम को 6-2 से हराया। वहीं महिला कबड्डी टीम फाइनल में पहुंच गई है। दूसरी ओर भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मुकाबला खेल रही है। गेम्स में भारत ने अब तक 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 34 ब्रॉन्ज के साथ कुल 87 मेडल जीते हैं।गेम्स के 12वें दिन भारत को 3 गोल्ड मिले. 2 गोल्ड तीरंदाजों ने दिलाए तो एक गोल्ड स्क्वाश में आया।
इस बीच भारत की मर्लिन धनम अर्पुदम चार्ल्स और श्रेयसी जोशी एशियाई खेलों में गुरुवार को यहां महिलाओं की इनलाइन फ्रीस्टाइल स्केटिंग स्पीड स्लैलम प्रारंभिक रेस में सबसे निचले स्थान पर रहे और इस तरह से क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सके। मर्लिन ने अपने दो रेस में 5.155 और 5.127 का स्कोर बनाया और 12वें स्थान पर रहीं, जबकि श्रेयसी अपने पहली और दूसरी रेस में क्रमशः 6.405 और 5.538 का स्कोर करने के बाद 13वें स्थान पर रहीं।
पुरुष वर्ग में जिनेश सत्यन ननाल और विश्वेश गणेश पाटिल 13वें और 16वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणय ने गुरुवार को यहां मलेशिया के ली झी जिया को तीन गेम तक चले रोमांचक क्वार्टर फाइनल में हराकर भारत के लिए 41 साल बाद बैडमिंटन का पुरुष एकल का पदक सुनिश्चित किया लेकिन महिला एकल में पीवी सिंधू को हार का सामना करना पड़ा। पुरुष युगल में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गई।उन्होंने सिंगापुर के एन जू जिये और जोहान प्रोजोगो को 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-7, 21-9 से हराया।