भारतीय रेलवे ने कटरा जम्मू स्टेशन पर पुराने पड़े रेल के दो डिब्बों को रेस्तरां में बदलने का फैसला किया है।पूरी तरह से वातानुकूलित इन रेस्तरां में वेज और नॉन-वेज दोनों ही तरह का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।ट्रेन के डिब्बों की साज-सज्जा का काम शुरू हो चुका है।
Indian Railway
भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए एक शानदार पहल की है।रेलवे ने कटरा और जम्मू रेलवे स्टेशन पर दो रेल के डिब्बों को रेस्तरां में बदलने का फैसला किया है।ये दोनों डिब्बे ऐसे हैं जो अब सेवा में नहीं है।इन्हें अब नए तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा।ट्रेन के दोनों डिब्बे थीम आधारित रेस्तरां होंगे।रेलवे ने इसका नाम ‘ब्यूटीफुल रेस्तरां ऑन व्हील्स रखा है’। ट्रेन के वो डिब्बे जो अब पुराने हो चुके हैं और अब इस्तेमाल में नहीं हैं।उन पुराने डिब्बों का नवीनीकरण करके उन्हें नए रूप में बनाया जाएगा।
इस बारे में जम्मू के संभागीय परिवहन प्रबंधक (डीटीएम) प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि जम्मू और कटरा में दो रेल के डिब्बों को रेस्तरां में तब्दील किया जाएगा।जिसको लेकर काम भी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे की योजना के तहत पुराने बेकार पड़े डिब्बों को नया लुक देकर उन्हें खूबसूरत बनाया जा रहा है। इसके लिए बकाएदा दो अलग-अलग पार्टियों को ठेका दिया गया है।
अन्नपूर्णा और मां दुर्गा होंगे दोनों रेस्तरां के नाम
परिवहन प्रबंधक के मुताबिक दोनों रेस्तरां का नाम भी रखा गया है। एक का नाम अन्नपूर्णा और दूसरे का नाम मां दुर्गा रखा जाएगा। ये दोनों रेस्तरां पूरी तरह वातानुकूलित होंगे जिनके इसी साल दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है।उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत दोनों पार्टियों को उनकी पसंद के मुताबिक डिब्बों को डिजाइन करने के लिए दे रहे हैं।
शाकाहारी के साथ ही मांसाहारी खाना भी मिलेगा
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जबलपुर, भोपाल, लखनऊ और वाराणसी जैसे कई रेलवे स्टेशन पर इस तरह के रेस्तरां पहले से ही चल रहे हैं। डिब्बों में मिलने वाले खाने को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों रेस्तरां में शाकाहारी के साथ ही मांसाहारी खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा।
रेस्तरां में मिलेंगी सभी सुविधाएं
वहीं अन्नपूर्णा रेस्तरां के मालिक प्रदीप गुप्ता करा कहना है कि रेलवे के एक डिब्बे को पूरी तरह से रेस्टोरेंट में तब्दील करने में करीब 90 दिनों का वक्त लगेगा।जिसमें सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी। और यहां आने वालों को सारी सुविधाएं मिलेंगी।उन्होंने बताया कि फिलहाल देश में के करीब नौ से दस प्रमुख रेलवे स्टेशन पर पहले से ही इस तरह के रेस्टोरेंट शुरू हो चुके हैं।
रेलवे की पहल से यात्रियों में उत्साह
रेलवे की इस पहल को लेकर यात्रियों में भी खासा उत्साह है।उनका कहना है कि रेलवे के इस कदम से यहां के पर्यटक भी काफी खुश होंगे।ये कदम बेहद सराहनीय है। इससे यहां की सुंदरता में और भी इजाफा होगा।