भारत में 12 साल के बाद वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है और ऐसे में हर किसी को यही उम्मीद है कि बल्लेबाजों के लिए मददगार पिचें होने से बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे ही. ऐसा होगा या नहीं, ये साफ-साफ कहना तो मुश्किल है लेकिन पिछले 12 साल और 3 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को देखकर कुछ अंदाजा मिल सकता है।
ठीक 9 दिन बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच खेला जा चुका होगा।इसके साथ ही शुरू हो जाएगा अगले डेढ़ महीने तक चलने वाला क्रिकेट का सबसे बड़ा मेला, जहां रोज रोमांचक खेल देखने को मिलेगा. इसके साथ ही नजरें इस बात पर भी रहेंगी कि पिछले 2-3 वर्ल्ड कप की तुलना में ये कितना अलग है? क्या इस वर्ल्ड कप में वो बड़े स्कोर की वो कमी पूरी होगी, जो पिछली बार इंग्लैंड और वेल्स में हुए टूर्नामेंट में रह गई थी? क्या इस बार 500 रन का बैरियर टूट पाएगा? जिस तरह का क्रिकेट खेला जा रहा है, उससे तो ऐसे ही संकेत मिलते हैं लेकिन ऐसा होगा ही, ये जरूरी भी नहीं है।