वर्ल्ड कप-2023 में टीम इंडिया अपने सफर का आगाज 8 अक्टूबर से करेगी।चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मैच होगा. टीम इंडिया को इस अहम मैच से पहले दो वॉर्म अप मैच खेलने थे, लेकिन दोनों ही रद्द हो गए। ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उसके पास तैयारियों को परखने का आखिरी मौका था।
वर्ल्ड कप-2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। टीम इंडिया अपने सफर की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा।ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम का सामना करने के लिए टीम इंडिया को कड़े अभ्यास की जरूरत थी. तैयारियों को परखने के लिए उसके पास दो वॉर्म अप मैच थे, लेकिन दोनों ही बारिश के कारण रद्द हो गए।टीम इंडिया का पहला वॉर्म अप मैच गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ था, जबकि दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड्स से था। दोनों ही मुकाबले रद्द होने से टीम इंडिया को झटका लगा. भारत इस तरह एकमात्र टीम है जो विश्व कप में बिना कोई वॉर्म अप मैच खेले उतरेगी।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 27 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेली थी. ये मैच राजकोट में था। वनडे सीरीज का ये तीसरा मुकाबला था, जो टीम इंडिया हार गई थी। हालांकि वो 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी. 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के सफर को देखें तो टीम इंडिया 7 दिन में 3 शहरों में रही और 6,115 किमी की दूरी तय की।
12 साल बाद ट्रॉफी जीतने का मौका
टीम इंडिया के पास इस बार वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है। 12 साल बाद उसकी धरती पर क्रिकेट का महाकुंभ खेला जा रहा है। 2011 में जब भारत में वर्ल्ड कप खेला गया था तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. फाइनल में उसने श्रीलंका को हराया था। टीम इंडिया अब तक दो बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत चुकी है।हालांकि 10 साल से वो आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।
2013 में आखिरी बार टीम इंडिया आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी वो जीती थी. धोनी टीम के कप्तान थे। और अब रोहित के पास इतिहास रचने का मौका है और अगर वो ऐसा कर लेते हैं तो कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, सिराज, शमी, बुमराह।