हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के परिवर्तिनी एकादशी व्रत रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार यह व्रत 25 सितंबर के दिन रखा जाएगा। इस विशेष दिन पर दो अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है जिसमें पूजा-पाठ करने से साधकों को लाभ प्राप्त होता है।
हिन्दू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। मान्यता है एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से साधकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। बता दें कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि परिवर्तिनी एकादशी व्रत रखा जाएगा।
परिवर्तिनी एकादशी व्रत 25 सितंबर 2023, सोमवार के दिन रखा जाएगा। साथ ही इस दिन दो अत्यंत उपयोग का निर्माण हो रहा है, जिसमें पूजा-पाठ का विशेष महत्व है।
परिवर्तनी एकादशी 2023 व्रत पारण समय
शास्त्र में बताया गया कि परिवर्तिनी एकादशी व्रत पारण द्वादश तिथि के दिन किया जाता है। पंचांग के अनुसार, पार्श्व परिवर्तिनी एकादशी व्रत का पारण 26 सितंबर दोपहर 01:25 से दोपहर 03:49 के बीच किया जाएगा। वहीं गौण पार्श्व एकादशी व्रत का पारण 27 सितंबर सुबह 06:11 से सुबह 08:30 के बीच किया जाएगा।