यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्रेज अब राजस्थान के बीकानेर में भी देखने को मिल रहा है. यहां योगी की फोटो लगी टी-शर्ट बाजार में खूब देखने को मिल रही है. इन टी-शर्ट को युवा बड़ी संख्या में पसंद कर रहे है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्रेज अब राजस्थान के बीकानेर में भी देखने को मिल रहा है. यहां योगी की फोटो लगी टी-शर्ट बाजार में खूब देखने को मिल रही है. इन टी-शर्ट को युवा बड़ी संख्या में पसंद कर खरीद रहे हैं. इन दिनों बीकानेर में पूनरासर हनुमानजी मेले को देखते हुए दुकानदार नई-नई टी-शर्ट लेकर आए हैं. इनमें ‘बुलडोजर वाले बाबा’ की टी-शर्ट को देखते ही लोग खरीद रहे हैं.
दुकानदार मंगलाराम ने बताया कि अभी मेले के कारण बुलडोजर वाले बाबा की टी-शर्ट की काफी डिमांड है. यहां शहर के लोग करीब 65 से 70 किलोमीटर दूर पैदल हनुमानजी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. ऐसे में युवा एकदम हल्की टी-शर्ट पहनकर जा रहे हैं, जिससे आसानी और हल्का महसूस हो. बताते हैं कि वह 40 टी-शर्ट लेकर आए थे. एक दिन में ही 35 टी-शर्ट बिक गई. यह टी-शर्ट बाजार में अभी नई है. एक टी-शर्ट को 75 रुपये में बेच रहे हैं।
टी-शर्ट को ऐसे सजाया
इन टी-शर्ट पर बुलडोजर के चित्र के साथ सीएम योगी हंसते हुए नजर आ रहे हैं. टी-शर्ट के नीचे महाकाल भी लिखा हुआ है. इसके अलावा कई टी-शर्ट में बुलडोजर से माफिया द्वारा अवैध कब्जों की बिल्डिंग को तोड़ते हुए और टूटी बिल्डिंग भी दिखाई गई है. कई टी-शर्ट पर तो योगी का नाम बुलडोजर वाले बाबा और योगी बाबा तथा बुलडोजर बाबा लिखा हुआ है।