भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चंडीगढ़ के आई एस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी टीम के दो चोटिल घातक खिलाड़ी पहले वनडे में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। कमिंस ने साथ ही बताया कि मोहम्मद सिराज के लिए कोई योजना बनाई है कि नहीं।
मोहाली के आई एस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया। अभ्यास के लिए दोपहर एक बजे के करीब ऑस्ट्रेलिया की टीम स्टेडियम में पहुंची।
इससे पहले प्रेस वार्ता में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मीडिया से बातचीत में इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए अहम बताया।
उन्होंने कहा कि भारत जैसी मजबूत टीम के साथ तीन मैचों की सीरीज को खेल हम बड़े टूर्नामेंट से पहले लय में आना चाहेगी। वहीं सिराज के बारे में पूछने पर पैट कमिंस ने कहा कि अभी हमने सिराज के लिए कोई योजना नहीं बनाई है।
नहीं खेल पाएंगे टीम के दो अहम खिलाड़ी
पैट कमिंस ने कहा मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल होने की वजह से मैच में नहीं खेल पाएंगे। वहीं उन्होंने स्टीव स्मिथ के बारे में कहा कि उनकी कलाई में दर्द है, उन्होंने बुधवार को अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी की थी। सब ठीक रहा तो वह कल बल्लेबाजी कर सकते हैं।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड इस प्रकार है:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप से जांचने के इरादे से दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज अहम है. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की फुल स्ट्रेंथ टीम भारत दौरे पर आ रही है. इसमें कप्तान पैट कमिंस समेत कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो चोट के कारण लंबे वक्त से टीम से बाहर थे. इसमें मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं. ऐसे में विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के त्रिदेव यानी कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड का इम्तिहान होगा. इन तीनों ही गेंदबाजों को फिटनेस के साथ-साथ फॉर्म भी हासिल करना होगा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे से भारत आ रही है. उस टूर पर ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पिछड़ने के बाद हराया था. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई थी. एक-नहीं, बल्कि 4 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 300 प्लस स्कोर किया था. एक मुकाबले में तो दक्षिण अफ्रीका ने 400 रन का आंकड़ा भी पार किया था. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड बेरंग नजर आए थे. वो इस साल पहली बार वनडे में उतरे थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो वनडे में महंगे साबित हुए थे और 8 रन प्रति ओवर दिए थे. हेजलवुड इस सीरीज के तीन मैच में उतरे थे और 194 रन देकर 5 विकेट लिए थे.