बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी खराब रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार गिरावट का रुख देखा गया. इसका असर टाटा ग्रुप की एक कंपनी पर बहुत बुरा पड़ा है।
शेयर मार्केट में जरा-सी भी हलचल बड़ी-बड़ी कंपनियों और उनके इंवेस्टर्स के बीच खलबली पैदा कर देती हैं। बीते हफ्ते भी ऐसा ही हुआ जिसकी बदौलत देश की दो बड़ी आईटी कंपनियों के इंवेस्टर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इसमें एक कंपनी तो टाटा ग्रुप की टीसीएस है।
TCS ने डुबाए 26,300 करोड़
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का एमकैप बीते हफ्ते 26,302.58 करोड़ रुपये घटकर 12,91,919.56 करोड़ रुपये रह गया। किसी कंपनी के एमकैप में गिरावट उसके कुल शेयर की वैल्यू में गिरावट होती है।ऐसे में ये निवेशकों के इंवेस्टमेंट की वैल्यू में आई कमी के बराबर होता है।
टीसीएस के अलावा इंफोसिस के शेयर होल्डर्स को भी भारी नुकसान लगा है। इस कंपनी के एमकैप में 25,296.43 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई है. कंपनी की मार्केट वैल्युएशन 5,95,597.10 करोड़ रुपये रह गई है।
Reliance, HUL, HDFC Bank को भी नुकसान
रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमकैप में इस दौरान 5,108.05 करोड़ रुपये की गिरावट देखी है। ये 15,87,553.37 करोड़ रुपये रह गया है. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 3,865 करोड़ रुपये घटकर 5,79,373.96 करोड़ रुपये रह गया है।जबकि देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन इस दौरान 2,008.74 करोड़ रुपये टूटकर 11,57,145.86 करोड़ रुपये रहा ।