फ्रेंच कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 14 जुलाई के बाद से उनकी कुल दौलत में 48 बिलियन डॉलर यानी 4 लाख करोड़ रुपये कम हो चुके हैं।
बर्नार्ड अरनॉल्ट
बर्नार्ड अरनॉल्ट को कौन नहीं जानता. हैंड बैग से लेकर परफ्यूम तक करीब 75 ब्रांड बेचने वाली उनकी एलवीएमएच किसी पहचान की मोहताज नहीं है. दुनिया के तमाम आम और खास लोग उनके ब्रांड का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ समय से उनके दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. फ्रेंच कारोबारी भले ही मौजूदा समय में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हों, लेकिल बीते 75 दिन में उनकी दौलत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
उनकी कंपनी एलवीएमएच के शेयरों में बीते एक महीने में करीब 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं बीते 6 महीने में 13 फीसदी डूबा है. बीते खासबात तो ये है कि 75 दिन में उनकी दौलत में 4 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनकी दौलत कितनी रह गई है।
एक दिन में डूबे 5.50 अरब डॉलर
सोमवार को एलवीएमएच के शेयर में ढाई फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से उनकी दौलत में भी गिरावट आई है. आंकड़ों पर बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार सोमवार को बाजार बंद होने के बाद उनकी कुल दौलत 5.5 अरब डॉलर यानी 46 हजार करोड़ रुपये कम हो गई है. इसका मतलब है कि कुल नेटवर्थ में से 3.3 फीसदी की कमी देखने को मिली है. एक हफ्ता पहले उनकी कुल दौलत 172 अरब डॉलर से ज्यादा थी. ऐसे में उनकी कुल दौलत में एक हफ्ते में 8 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. मौजूदा समय में बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल दौलत 164 अरब डॉलर पर आ गई है।
75 दिन में 48 अरब डॉलर डूबे
बीते ढाई महीने यानी 75 दिन बर्नार्ड अरनॉल्ट के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. 14 जुलाई 2023 को फ्रेंच बिजनेसमैन की कुल दौलत 212 अरब डॉलर थी. जो आज घटकर 164 अरब डॉलर रह गई है. इसका मतलब है कि उनकी दौलत इस दौरान 48 अरब डॉलर कम हो गई है. अगर इसे रुपयो में तौला जाए तो 75 दिन के अंतराल में अरनॉल्ट की नेटवर्थ करीब 4 लाख करोड़ रुपये कम हो गई है. मौजूदा साल की बात करें तो थोड़ा पॉजिटिव जरूर है, लेकिन इजाफा काफी कम है. साल 2023 में आज के दिन के हिसाब से उनकी दौलत में 1.62 अरब डॉलर का ही इजाफा देखने को मिला है।
400 अरब डॉलर से ज्यादा का एंपायर
फ्रेंच ग्रुप एलवीएमएच दुनिया की 18वीं सबसे बड़ी कंपनी है. जिसका मार्केट कैप 402 अरब डॉलर से ज्यादा का है. हैंडबैग, परफ्यूम के बाद कंपनी क्लोदिंग से लेकर और भी कई प्रोडक्ट्स बेचती है. खास बात तो ये है कि अप्रैल 2023 में कंपनी की वैल्यूएशन 50 अरब डॉलर के करीब पहुंच गई थी. तब से जब कंपनी के मार्केट कैप में 90 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. वैसे इस साल कंपनी की वैल्यूएशन में 10 फीसदी से ज्यादा का ग्रोथ देखने को मिला है. साल 2022 में कंपनी का मार्केट कैप 363.55 अरब डॉलर थी. बीते 20 साल में कंपनी की वैल्यूएशन में 1868 फीसदी यानी करीब 20 गुना का इजाफा देखने को मिला है।