2 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर तमाम बड़े नेता राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं।
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को इस तरह किया याद
गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "सत्य, अहिंसा और सौहार्द का रास्ता, भारत को जोड़ने का रास्ता महात्मा गांधी ने ही दिखाया था।बापू को उनकी जयंती पर शत शत नमन।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और मीनाक्षी लेखी ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और मीनाक्षी लेखी ने गांधीजयंती के मौके पर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने दी बापू को श्रद्धांजलि
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधी जयंती के अवसर पर पोरबंदर के कीर्ति मंदिर में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी, मल्लिकार्जुन खरगे, ओम बिरला ने राजघाट पर बापू को किया याद
गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे और उन्हें याद किया।
पीएम मोदी ने बापू को इस तरह किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती पर बापू को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मैं गांधी जयंती के विशेष अवसर पर महात्मा गांधी को नमन करता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारे मार्ग को रोशन करती रहती हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें. उनके विचार हर युवा को उस बदलाव का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले।"
पूरा देश आज (02 अक्टूबर) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन को मना रहा है. भारत की आजादी की लड़ाई में बापू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
वे इस आंदोलन में महानायक रूप में थे. उन्होंने भारत वासियों को एकत्रित कर अंहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराने में अहम योगदान दिया।
गांधी जी ने लोगों को हमेशा अहिंसा और सत्य के मार्ग के चलने के उपदेश दिए. कहा जाता है कि, धार्मिक ग्रंथों के माध्यम से ही उन्हें ये उपदेश मिले. अंतकाल में उनके मुख से ‘हे राम’ निकला।आज भी राजघाट पर बापू की समाधि में ‘हे राम’ लिखा हुआ है।2 अक्टूबर के दिन दिल्ली के राजघाट पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर तमाम हस्तियां बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रही हैं।इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बापू के श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे।