पिछले कुछ महीनों में IPO ने निवेशकों को धुंआधार कमाई कराई है।चालू वित्त वर्ष पहले 6 महीनों में 31 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानि IPO आ चुके हैं।अब अगले 6 महीनों में भी होटल कंपनी OYO से लेकर 28 कंपनियों के IPO आने वाले हैं, जिससे आपको कमाई करने का मौका मिलेगा।
TATA, OYO समेत 28 कंपनियां कराएंगी ताबड़तोड़ कमाई, जल्द आएंगे IPO
अगर आप भी IPO से कमाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, पिछले कुछ महीनों में IPO ने निवेशकों को धुंआधार कमाई कराई है।चालू वित्त वर्ष पहले 6 महीनों में 31 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानि IPO आ चुके हैं। अब अगले 6 महीनों में भी होटल कंपनी से लेकर 28 कंपनी 38,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लाने की तैयारी में है।ऐसे में आप IPO खरीद कर कमाई कर सकते हैं।आइए बताते हैं अगले 6 महीने में किन कंपनियों के IPO से आपको पैसा कमाने का मौका मिलेगा…
इतने करोड़ फंड जुटाने की है तैयारी
साल के अगले 6 महीने में 28 कंपनियां 38,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में अपना IPO पेश करेंगी। इसके अलावा IPO से 44,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 41 कंपनियों को SEBI की मंजूरी का इंतजार है।प्राइमडाटाबेस की रिपोर्ट के मुताबिक, IPO से फंड जुटाने के लिए चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सालाना आधार पर 26 फीसदी घटकर 26,300 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, इस दौरान IPO में बढ़ोतरी हुई है।
इन कंपनियों के आएंगे IPO
दूसरी छमाही में जिन कंपनियों का आईपीओ आएंगे, उनमें ओयो, टाटा टेक्नोलॉजी, जेएनके इंडिया, pack Durables, BLS E-Services, Cello World, RK Swamy, Flair Writing Industries, Go Digit Insurance और Credo Brands Marketing शामिल हैं।आपको कमाई करने के लिए अभी से ही पैसे तैयार करके रख लेना चाहिए।जिससे जैसे ही ये IPO बाजार में आएं आप खरीद सके। बता दें, इनकी प्राइसिंग और बाकि IPO खुलने से करीब एक हफ्ते पहले आएगी।अगले 6 महीने में आने वाले IPO की लिस्ट में 8,300 करोड़ रुपये का हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल-टेक कंपनी ओयो OYO का IPO प्रमुख है।