मणिपुर के आदिवासी बहुल चुराचांदपुर जिले (Shutdown in Manipur) में बंद बुलाया गया है। इस बीच सार्वजनिक वाहन सड़कों से नदारद रहे जबकि बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। मणिपुर के मान्यता प्राप्त आदिवासियों के समूह आईटीएलएफ ने गिरफ्तारियों के विरोध में सोमवार सुबह 10 बजे से जिले में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है। साथ ही सभी लोगों को 48 घंटे के भीतर रिहा करने की मांग की है।
मणिपुर के आदिवासी बहुल चुराचांदपुर जिले में सोमवार को पूरा शटडाउन देखने को मिला। इस बंद से सामान्य जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। बता दें कि दो नाबालिगों समेत सात लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में कुकी संगठनों ने बंद का आह्वान किया था।
इस साल जुलाई में दो मणिपुरी युवकों के अपहरण और हत्या के मामले में NIA और CBI ने इन लोगों की गिरफ्तारी की है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर दोनों युवाओं की तस्वीरें प्रसारित होने के कारण इंफाल घाटी में प्रदर्शन बढ़ गए थे, जिसके बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया।
इस विवाद के बाद बढ़ी हिंसा
गौरतलब है कि 20 वर्षीय युवक फिजाम हेमनजीत और 17 साल की लड़की हिजाम लिनथोइनगांबी 6 जुलाई को लापता हो गए थे। उनके शवों की तस्वीरें 25 सितंबर को सामने आईं, जिसके बाद से छात्रों द्वारा हिंसक विरोध प्रदर्शन होने लगे। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार को कहा था कि दो मणिपुरी युवकों के अपहरण और हत्या के मामले में सीबीआई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और सरकार उनके लिए अधिकतम सजा सुनिश्चित करेगी।