कॉफी के दीवानों की कमी नहीं है, लेकिन क्या दुनिया की सबसे महंगी कॉफी के बारे में जानते हैं आप, जिसका नाम कोपी लुवाक है। तो चलिए जान लेते हैं कि ये क्यों इतनी खास है और इसे किस तरह से तैयार किया जाता है।
कॉफी आजकल की लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुकी है. 01 अक्टूबर को International Coffee Day सेलिब्रेट किया जाता है. सबसे खास बात ये है कि एक ही कॉफी कई अलग-अलग फ्लेवर में बनाई जाती है और यही वजह कि ये लोगों के बीच हमेशा फेवरेट पेय पदार्थ बनी रहती है. लोग ऑफिस में सुस्ती दूर करने से लेकर कई बार एनर्जी के लिए प्री-वर्कआउट के तौर पर भी कॉफी पीते हैं. कॉफी के दीवानों की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है. कॉफी के लिए लोग महंगे कैफे में जाकर 500 से 600 रुपये तक चुका देते हैं. क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कौन सी है और इसकी क्या खासियत होती है. तो चलिए जान लेते हैं दुनिया की सबसे महंगी कॉफी के बारे में...
दुनिया में सबसे महंगी कॉफी की बात करें तो जानकारी के मुताबिक इसके एक कप के लिए आपको करीब 6 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं, और इस कॉफी का नाम है ‘कोपी लुवाक’ जानिए कि आखिर क्यों है ये कॉफी इतनी खास?